'KBC 13' के लिए नितेश तिवारी ने बनाई तीन भागों की शॉर्ट फिल्म, देखें वीडियो
टीवी पर 'कौन बनेगा करोड़पति' के 13वें सीजन का प्रमोशन करने के लिए इस बार नया तरीका अपनाया गया है। फिल्ममेकर नितेश तिवारी जो इस शो के लेखक और निर्देशक हैं, उन्होंने इसके लिए एक शॉर्ट फिल्म बनाई है, जिसे तीन हिस्सों में दिखाया जाएगा। मेकर्स इस शॉर्ट फिल्म के जरिए सोशल मीडिया पर शो की पब्लिसिटी करेंगे। शॉर्ट फिल्म के पहले हिस्से की झलक सामने आ गई है। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
कुछ इस तरह होगा शो का प्रमोशन
हर साल निर्माता प्रमोशन के लिए प्रोमो बनाते थे, लेकिन इस बार वे तीन हिस्सों में बनी शार्ट फिल्म 'सम्मान' के जरिए शो की पब्लिसिटी करेंगे। मध्य प्रदेश के बेरछा गांव में शूट की गई इस फिल्म में अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। कहानी में विश्वसनीयता लाने के लिए स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया गया है, जिससे यह फिल्म एक रोचक सिनेमैटिक अनुभव प्रदान करेगी। इसका पहला हिस्सा सामने आ गया है, जो कमाल का है।
नितेश तिवारी ने बताई शॉर्ट फिल्म की दिलचस्प कहानी
नितेश तिवारी ने बताया, "कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने शॉर्ट फिल्म बनाने में मेरी मदद की। भोपाल में इसका ऑडिशन रखा गया। इसमें दिखने वाले अधिकतर कलाकार भोपाल से हैं। कहानी एक गावं की है, जो स्कूल बनवाने के लिए पैसा चाहता है।" उन्होंने कहा, "इसके लिए कोई पंडित को हाथ दिखाता है तो कोई लॉटरी निकालता है। फिर कैसे 'कौन बनेगा करोड़पति' इस गांव की उम्मीद बनता है, इसी पर आधारित है यह शॉर्ट फिल्म।"
यहां देखिए वीडियो
कोविड के चलते शो के फॉर्मेट में नहीं होंगे बदलाव
'KBC 13' को एक बार फिर इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते नजर आएंगे। सूत्रों की माने तो शो अगस्त में टेलीकास्ट होगा। शो के फॉर्मेट की बात करें तो पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में ऑडियंस को कुछ ज्यादा बदलाव नजर नहीं आएगा। कोविड महामारी को ध्यान में रख शो में दर्शक नहीं होंगे। इस सीजन में भी 'ऑडियंस पोल' के बजाय 'वीडियो अ फ्रेंड' लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जाएगा।
कब शुरू हुआ था 'KBC'?
'KBC' दर्शकों को पसंदीदा गेम शो है। हर साल इस शो का इंतजार लाखों लोग करते हैं और इसका हिस्सा बन अपनी किस्मत आजमाते हैं। 'KBC' 2000 में लॉन्च हुआ था। इस शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था, जबकि शुरुआत से लेकर बचे सभी 11 सीजन अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए हैं। यह टीवी का एकमात्र ऐसा शो है, जो हमेशा हिट रहा है। इसने सभी को अपने सपने साकार करने का मंच दिया है।