अमिताभ की 'KBC 13' का पहला शो अगस्त में होगा प्रसारित, नहीं बदलेगा फॉर्मेट
टीवी की दुनिया में रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं हैं। क्विज पर आधारित इस शो को मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। इस शो के प्रत्येक सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में 'KBC 13' का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'KBC 13' का पहला शो अगस्त में प्रसारित हो सकता है। खबरों की मानें तो शो के फॉर्मेट में कुछ खास बदलाव नहीं किया आएगा।
शो के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई समाप्त
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो 'KBC 13' का पहला शो अगस्त में प्रसारित हो सकता है। इस शो के फॉर्मेट में खास बदलाव नहीं किया गया है। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि इस शो का फॉर्मेट बदलेगा। एक सूत्र ने बताया, "शो के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। जिन प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रश्नों के सही उत्तर दिए, उन्हें रिजर्वेशन क्राइटेरिया के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।"
अगस्त महीने के अंत में लॉन्च होगा 'KBC 13'
सूत्र की मानें तो मेकर्स अब प्रतिभागियों के इंटरव्यूज और लुक टेस्ट पर अपना फोकस कर रहे हैं। इस शो के कैंपेनिंग की तैयारी काफी जोर-सोर से चल रही है। पिछले सीजन की तरह अमिताभ इस सीजन के कैंपेन की शूटिंग अपने घर पर ही करेंगे। इस कैंपेन को नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित किया जाएगा। सूत्र ने बताया कि मेकर्स 'KBC 13' को अगस्त महीने के अंत में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहे हैं।
'ऑडियंस पोल' के बजाय 'वीडियो अ फ्रेंड' लाइफलाइन का होगा इस्तेमाल
इस शो के फॉर्मेट की बात करें तो कोरोना वायरस की महामारी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने शो में दर्शकों के शामिल होने पर रोक लगा दी है। अब इस सीजन में भी 'ऑडियंस पोल' के बजाय 'वीडियो अ फ्रेंड' लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। इस शो के प्रतिभागियों को कुल 15 सवालों के सही जवाब देने होंगे। 15 सवालों का सही जवाब देकर प्रतिभागी सात करोड़ रुपये की राशि जीत पाएंगे।
बायो बबल बनाकर होगी शूटिंग
पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण पूरी सावधानी के साथ इस शो की शूटिंग की गई थी। खबर है कि 'KBC 13' को बायो बबल बनाकर शूट किया जाएगा। इसकी शूटिंग के दौरान कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।
साल 2000 में लॉन्च हुआ था 'KBC'
'KBC' दर्शकों को पसंदीदा गेम शो रहा है। हर साल शो का इंतजार लाखों लोग करते हैं और इसका हिस्सा बन अपनी किस्मत आजमाते हैं। शो 'KBC' 2000 में लॉन्च हुआ था। शो का तीसरा सीजन मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने होस्ट किया था, जबकि शुरुआत से लेकर बचे सभी 11 सीजन अमिताभ ने ही होस्ट किए हैं। यह टीवी का एकमात्र ऐसा शो है, जो हमेशा हिट रहा है। इसने कई लोगों के सपनों को हकीकत में बदला है।