Page Loader
नितेश पांडे का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, नम हुईं प्रशंसकों की आंखें
नितेश पांडे का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल (तस्वीर: इंस्टा/@iamniteshpandey)

नितेश पांडे का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, नम हुईं प्रशंसकों की आंखें

May 24, 2023
02:24 pm

क्या है खबर?

टीवी शो 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के दोस्त का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 51 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। नितेश की मौत से न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड भी सदमे में हैं। उनका दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया। अब नितेश का आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने 21 फरवरी को साझा किया था।

नितेश

नितेश को श्रद्धांजलि दे रहे हैं प्रशंसक

अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में नितेश किसी लोकेशन पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनके साथ उनका कुत्ता भी दिखाई दे रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'नो कैप्शन, काफी समय बाद।' अब लोग नितेश के इस पोस्ट पर अब लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। नितिश कई सुपरहिट धारावाहिक का भी हिस्सा रहे, जिसमें 'एक रिश्ता साझेदारी का', 'हीरो-गायब मोड ऑन' और 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' शामिल हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो