
कान्स 2025: नितांशी गोयल ने रेड कार्पेट पर लूटी महफिल, इन अभिनेत्रियों को किया याद
क्या है खबर?
आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' से मशहूर हुईं अभिनेत्री नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में कदम रखा है। वह एक मेकअप ब्रैंड की तरफ से इस समारोह के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं। अब कान्स से नितांशी का लुक सामने आ गया है, जो इस वक्त हर जगह छाया हुआ है। दरअसल, कान्स में नितांशी ने मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैजयंती माला, हेमा मालिनी और वहीदा रहमान जैसी उम्दा अभिनेत्रियों को याद किया।
हायर स्टाइल
नितांशी के हेयर स्टाइल ने खींचा ध्यान
सोशल मीडिया पर नितांशी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह सफेद रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। हालांकि, उनके हेयर स्टाइल ने सबका ध्यान खींच लिया। दरअसल, नितांशी के बालों में मोतियों की लड़ी लगी है और उनमें छोटे-छोटे फ्रेम हैं। इन फ्रेम्स में मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन की तस्वीरें लगी हैं। नितांशी ने बताया कि वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को प्रतिनिधित्व करके काफी खुश हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Actress #NitanshiGoel pays tribute to legendary Hindi actresses #HemaManlini #Madhubala #WaheedaRehman #Rekha #AshaParekh and #Vyjayanthimala with her hair style at #Cannes pic.twitter.com/O62BzkNtOr
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) May 15, 2025
लुक
दूसरा लुक भी हो रहा वायरल
कान्स 2025 से नितांशी का दूसरा लुक भी सामने आ गया है, जिसमें वह काले रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहने नजर आ रही हैं। नितांशी का यह लुक भी उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण का आगाज बीते 13 मई को हुआ था और यह कार्यक्रम 24 मई तक चलने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नितांशी का नया लुक
Nitanshi Goel at the Cannes Film Festival 2025 🖤✨#Nitanshi #NitanshiGoel pic.twitter.com/ewK3572QDr
— WV - Media (@wvmediaa) May 15, 2025