अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ शादी के बाद पहली बार दिखे साथ, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ 3 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद पति-पत्नी बन गए हैं।
दोनों ने 16 सितंबर को तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
शादी के 4 दिन बाद अब अदिति अपने पति सिद्धार्थ के साथ तेलंगाना से मुंबई लौट आई हैं।
उन्होंने हाल ही में मुंबई हवाईअड्डे पर देखा गया। इस दौरान दोनों एक-दूजे के हाथों में हाथ डाले नजर आए।
अदिति-सिद्धार्थ
प्रशंसकों को पसंद आ रही दोनों की जोड़ी
सोशल मीडिया पर अदिति और सिद्धार्थ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दोनों की जोड़ी प्रशंसकों को खूब पसंद आ रही है।
अदिति ने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ है और माथे पर सिन्दूर लगाए वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात फिल्म 'महा समुद्रम' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The newlyweds!❤️#AditiRaoHydari and #Siddharth return to Mumbai after their dreamy wedding. #FilmfareLens pic.twitter.com/YYH8GfXfvi
— Filmfare (@filmfare) September 19, 2024