कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति समेत 2024 में पर्दे पर धमाल मचाएंगी ये नई जोड़ियां
2023 भारतीय सिनेमा के लिए काफी शानदार रहा है। कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की तो कई नई जोड़ियां भी पर्दे पर नजर आईं। अब नए साल के आगमन में गिनती के दिन ही रह गए और दर्शकों को नई फिल्मों के साथ ही नई जोड़ियों को भी स्क्रीन पर देखने का इंतजार है। आइए इस मौके पर जानते हैं कि 2024 में कौन-सी नई जोड़ियां आपका मनोरंजन करने के लिए आ रही हैं।
कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति लंबे समय से अपनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के लिए पहली बार कैटरीना और विजय की जोड़ी बनी है, जिन्हें साथ में देखने के लिए प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है और दोनों सितारों को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को तमिल और हिंदी में सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली है।
जाह्नवी कपूर-जूनियर एनटीआर
जाह्नवी कपूर फिल्म 'देवरा' के साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी। कोराताला शिवा के निर्देशन में बन रही ये पैन इंडिया फिल्म 2 भागों में रिलीज होगी और इसका पहला भाग अगले साल 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगा। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी, जिससे जाह्नवी और एनटीआर का लुक भी सामने आ चुका है।
दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन
दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में दोनों सितारे पायलट के किरदार में नजर आने वाले है, जिसकी झलक ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। इस फिल्म के लिए पहली बार दीपिका और ऋतिक साथ आए हैं और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
अक्षय कुमार-राधिका मदान
अक्षय कुमार पहली बार राधिका मदान के साथ स्क्रीन साझा करने वाले हैं। दोनों की जोड़ी साउथ के मशहूर अभिनेता सूर्या की 2020 में आई तमिल फिल्म 'सोरारई पोट्रु' के हिंदी रीमेक में बनी है। इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है, जिन्होंने तमिल फिल्म को भी बनाया था। अक्षय और राधिका की यहफिल्म पहले इसी साल सितंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। अब यह अगले साल आएगी।
शाहिद कपूर-कृति सैनन
शाहिद कपूर और कृति सैनन पहली बार एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का पोस्टर काफी पहले जारी हो गया था, लेकिन इसकी रिलीज को लेकर संशय बरकरार था। हालांकि, अब अमित जोशी और आराधना साह के निर्देशन में बनी ये फिल्म वैलेंटाइन सप्ताह में 9 फरवरी, 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है। अभी इस फिल्म का नाम का ऐलान नहीं हुआ है, वहीं धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी इसका हिस्सा हैं।
इन सितारों की भी बनेगी जोड़ी
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'योद्धा' में राशि खन्ना नजर आ सकती हैं तो मनीष पॉल और ईशा गुप्ता ने भी हाथ मिलाया है। इसके अलावा शाहिद फिल्म 'देवा' में पूजा हेगड़े के साथ और इब्राहिम अली खान की खुशी कपूर के साथ जोड़ी बनेगी।