राजकुमार राव की सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज तारीख से उठा पर्दा
राजकुमार राव को पिछली बार 'भीड़' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। जल्द ही राजकुमार वेब सरीज 'गन्स एंड गुलाब' में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने इस सीरीज की रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है। 'गन्स एंड गुलाब' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। यह सीरीज 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है। 'गन्स एंड गुलाब' का निर्देशन जानी-मानी निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने किया है।
'गन्स एंड गुलाब' में नजर आएंगे ये कलाकार
'गन्स एंड गुलाब' में राजकुमार के अलावा , दुलकर सलमान, गुलशन देवैया और आदर्श गौरव भी नजर आएंगे। इसकी कहानी सुमन कुमार, राज और डी.के और सुमित अरोड़ा ने मिलकर लिखी है। राजकुमार फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगे। वह उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित फिल्म में भी काम कर रहे हैं। वह 'स्त्री 2' का भी हिस्सा हैं, जो 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन अभी तक इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।