शो 'द बिग बैंग थ्योरी' पर मचा था बवाल, नेटफ्लिक्स ने दिया नोटिस का जवाब
कुछ समय से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स विवादों में है। दरअसल, नेटफ्लिक्स को शो 'द बिग बैंग थ्याेरी' के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया था। शो में बोले गए आपत्तिजनक संवाद पर सवाल उठाए गए थे, जिसमें माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन का अपमान किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था। नेटफ्लिक्स ने इस नोटिस का जवाब दे दिया है। राजनीतिक विश्लेषक मिथुन विजय कुमार ने यह जानकारी दी है, जिन्होंने यह नोटिस भेजा था।
पहले जानिए क्या था मामला
दरअसल, 'द बिग बैंग थ्योरी' के एक सीन में जिम पार्सन्स का किरदार ऐश्वर्या और माधुरी की तुलना करता है। वह कहता है, "क्या ये ऐश्वर्या राय बच्चन हैं? मुझे लगता है कि ये गरीबों की माधुरी दीक्षित हैं।" ये सुनकर कुणाल नय्यर यानी राज का किरदार नाराज हो जाता है। वह कहता है, "ऐश्वर्या तो देवी हैं। उनकी तुलना में माधुरी लेप्रोसी प्रॉस्टिट्यूट हैं।' लेप्रोसी का मतलब कोढ़ (बीमारी) से होता है। लेप्रोसी प्रॉस्टिट्यूट का मतलब हुआ बीमार वैश्या।
नेटफ्लिक्स ने शो के निर्माताओं को किया सूचित
नेटफ्लिक्स की प्रतिक्रिया पर मिथुन ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, "मेरे नोटिस भेजने के बाद सांस्कृतिक संवेदनशीलता को समझने वाले नेटफ्लिक्स ने शो के मूल निर्माताओं को इस बाबत सूचित किया और मुद्दे की गंभीरता देखते हुए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वार्नर ब्रदर्स अपने कंटेंट में बदलाव करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि जो भी कंटेंट वो परोस रहा है, वो लोगों और संस्कृतियों के प्रति अपमानजनक भाषा से मुक्त हो।"
अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट पर लगनी चाहिए रोक
मिथुन ने बातचीत में कहा, "मेरा मानना है कि कॉमेडी के नाम पर अपमानजनक भाषा का उपयोग करने वाले ऐसे सभी कार्यक्रमों को हटा दिया जाना चाहिए। हाई कोर्ट ने भी सोशल मीडिया और OTT पर अश्लील कंटेंट को विनियमित करने के लिए कहा है।" उन्होंने कहा, "बिग बैंग थ्योरी का ये एपिसोड एक मुद्दा हो सकता है, लेकिन इसके जैसे कई शो हैं, जिनमें आपत्तिजनक भाषा और शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन पर रोक लगनी चाहिए।"
मिथुन ने पहले भी जताई थी नाराजगी
इससे पहले एक इंटरव्यू में मिथुन ने कहा था, "नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों को अपने काम की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपने दर्शक वर्ग के सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति संवेदनशील हों।" उन्होंने कहा, "इन कंपनियों को दर्शकों के लिए अपना कंटेंट परोसते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए। यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे जो कंटेंट प्रस्तुत कर रहे हैं, उसमें अपमानजनक या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली सामग्री न हो।"
दर्शकों के बीच लोकप्रिय है 'द बिग बैंग थ्योरी'
'द बिग बैंग थ्योरी' एक लोकप्रिय अमेरिकी कॉमेडी शो है, जिसकी दीवानगी भारत में भी खूब है। यह दो वैज्ञानिकों और उनके अपार्टमेंट में रहने आई एक महिला की कहानी पर आधारित है। इस शो के अब तक 12 सीजन आ चुके हैं और अब प्रशंसकों को इसके 13वें सीजन का इंतजार है। इस शो का निर्देशन चक लोरे और बिल प्रैडी ने किया है। शो का पहला सीजन 2007 में टीवी पर प्रसारित किया गया था।