
बरुन सोबती की 'कोहरा' का पहला पोस्टर आया सामने, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता बरुन सोबती पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली वेब सीरीज 'कोहरा' को लेकर चर्चा में हैं।
इस सीरीज के लिए बरुन पहली बार अभिनेता सुविंदर विक्की के साथ काम कर रहे हैं।
अब निर्माताओं ने बुधवार (5 जुलाई) को 'कोहरा' का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें सुविंदर और बरुन की झलक देखने को मिल रही है।
गौरतलब है कि 'कोहरा' का ट्रेलर कल (6 जुलाई) को जारी किया जाएगा।
कोहरा
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'कोहरा'
'कोहरा' में सुविंदर और बरुन के अलावा हरलीन सेठी, राचेल शैली, और मनीष चौधरी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इस सीरीज का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा, लेकिन अभी तक इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'कोहरा' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'झूठ के पीछे छुपे सच को कैसे ढूंढे जब क्राइम और सस्पेंस का कोहरा छाया हो? जल्द पता लगाएं। ट्रेलर कल आएगा।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Jhooth ke peeche chipe sach ko kaise dhundhe jab crime aur suspense ka #Kohrra chaaya ho?
— Netflix India (@NetflixIndia) July 5, 2023
Find out soon, trailer out tomorrow!#KohrraOnNetflix pic.twitter.com/0QOfSw92qA