नेटफ्लिक्स पर 'RRR' और 'सूर्यवंशी' बनीं साल 2022 की ट्रेडिंग फिल्में
OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर साल 2022 में एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' और अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' को सबसे ज्यादा बार देखा गया है। दरअसल, नेटफ्लिक्स हर हफ्ते अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर 'इंडिया टॉप 10' की सूची जारी करता है। इन्हीं सूचियों का अध्ययन कर यह निकाला गया है कि साल 2022 में कौन-सी हिंदी फिल्म, वेब सीरीज और दक्षिण भारतीय फिल्म को दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। आइए जानते हैं।
'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'भूल भुलैया 2' का कमाल
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर 'RRR', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'सूर्यवंशी' और 'भूल भुलैया' को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। लाइसेंस्ड फिल्म की कैटेगरी में 'RRR' और 'सूर्यवंशी' टॉप पर रहीं। दोनों ही फिल्में 20 हफ्तों तक इंडिया टॉप 10 की सूची में बनी रहीं। वहीं, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने नौ हफ्तों तक और 'भूल भुलैया 2' ने 12 हफ्तों तक इंडिया टॉप 10 की सूची में जगह बनाई।
ओरिजनल फिल्मों की कैटेगरी में 'डार्लिंग्स' ने मारी बाजी
ओरिजनल फिल्मों की कैटेगरी में नेटफ्लिक्स की 'डार्लिंग्स' ने इंडिया टॉप 10 में जगह बनाई है। बता दें कि आलिया भट्ट इस फिल्म की निर्माता हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ने इस फिल्म में अभिनय भी किया है। यह फिल्म लगातार आठ हफ्तों तक इंडिया टॉप 10 की सूची में ट्रेंड करती रही। नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप 10 की सूची में भी यह फिल्म गैर अंग्रेजी फिल्मों की कैटेगरी में चार हफ्तों तक टॉप पर रही।
क्या होती हैं ओरिजनल और लाइसेंस्ड फिल्में?
OTT प्लेटफॉर्म पर दो तरह की फिल्में स्ट्रीम होती हैं। एक ओरिजनल और दूसरी लाइसेंस्ड। ओरिजनल फिल्में वो होती हैं, जिन्हें OTT प्लेटफॉर्म खुद बनवाता है। वहीं लाइसेंस्ड फिल्में वो होती हैं, जिन्हें सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद स्ट्रीम किया जाता है।
इंडिया टॉप 10 की सूची में रहा इस वेब सीरीज का दबदबा
इंडिया टॉप 10 की सूची में इस बार 'द फेम गेम', 'ये काली काली आंखें' और 'शी2' ने जगह बनाई है। माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज 'द फेम गेम' लगातार सात हफ्तों तक ट्रेंड करती रही। वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' इंडिया टॉप 10 की लिस्ट में आठ हफ्ते तक टिकी रही। वहीं, इम्तियाज अली की सेक्स क्राइम सीरीज 'शी 2' इंडिया टॉप 10 की लिस्ट में सात हफ्ते तक बनी रही।
दक्षिण भारत की इस फिल्म ने मारी बाजी
इंडिया टॉप 10 की सूची में इस बार मूल रूप से मलयालम भाषा में बनी फिल्मों का दबदबा रहा। दक्षिण भारत की फिल्म 'श्याम सिंहा रॉय' ने नौ हफ्तों तक इंडिया टॉप 10 की सूची में जगह बनाई है। 'मिन्नल मुरली' (मलयालम) इंडिया टॉप 10 की सूची में सात हफ्तों तक अपनी जगह बनाने में सफल रही। वहीं, 'CBI5: द ब्रेन' (मलयालम) नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तीसरी दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है।