
नेहा शर्मा की वेब सीरीज '36 डेज' का ट्रेलर जारी, जल्द यहां होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेत्री नेहा शर्मा को आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब नेहा ने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम '36 डेज' है।
इसी के साथ नेहा ने '36 डेज' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। सस्पेंस से भरपूर इस सीरीज में नेहा बोल्डनेस का तड़का लगाती हुई नजर आ रही हैं।
36 डेज
जल्द सामने आएगी रिलीज तारीख
पूरब कोहली, श्रुति सेठ, चंदन रॉय सान्याल, शारिब हाशमी, अमृता खानविलकर और सुशांत दिवगिकर भी '36 डेज' का हिस्सा हैं।
नेहा ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'हर कहानी के हमेशा 3 पक्ष होते हैं- आपका पक्ष, मेरा पक्ष... और सच्चाई। लेकिन क्या होगा अगर सच्चाई रहस्यों की दीवार के पीछे छिपी हो? रहस्य स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं!'
यह सीरीज जल्द OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
There are always 3 sides to every story - your side, my side… and the truth. But what if the truth is hidden behind a wall of secrets?
— Neha Sharma (@Officialneha) May 28, 2024
Always remember - Secrets are injurious to health! Join us on this thrilling ride of ‘36 Days’ streaming soon on Sony LIV.#36Days… pic.twitter.com/4Kc3nlQL4X