नेहा कक्कड़ बोलीं- मैं नंबर वन हूं इसलिए लोग मेरे बारे में बात करते हैं
क्या है खबर?
बॉलीवुड में 'आंख मारे', 'ओ साकी साकी' और 'दिलबर' जैसे कई एक से एक गानों में आवाज देने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।
जहां एक ओर लोग उनकी जादुई आवाज के दीवाने हैं, वहीं दूसरी ओर आलोचनाएं करने वालों की भी कोई कमी नहीं है।
हालांकि, अब नेहा ने सभी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा है कि वह नंबर वन हैं इसलिए लोग उनके बारे में बात करते हैं।
ईर्ष्या
नेहा ने कहा- लोग मुझसे जलते हैं
नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं भी एक इंसान हूं। मुझे भी आलोचनाओं पर बुरा लगना चाहिए। लेकिन कुछ देर बाद ही मैं इन चीजों को पीछे छोड़ देती। मुझे लगता है कि मेरे बारे में लोग जो बुरा लिख रहे हैं, वह ईर्ष्यालु लोग हैं। इन्हें लगता है नेहा यहां क्यों हैं? नंबर एक सिंगर के बारे में लोग लिखेंगे।"
उन्होंने कहा, "मैं नंबर वन हूं इसलिए लोग मुझसे जलते हैं और मेरे बारे में बातें करते हैं।"
बयान
प्यार करने वालों की संख्या हमेशा ज्यादा रही- नेहा
नेहा का कहना है कि वह कभी भी नफरत करने वाले लोगों से नहीं डरती। क्योंकि इन लोगों की संख्या सीमित ही होती है।
उन्होंने कहा, "जलने वाले लोग कम होते हैं और प्यार करने वालों की संख्या हमेशा ज्यादा ही होती है।"
गौरतलब है कि नेहा ने काफी कम समय में ही लोगों के दिलों में अपनी पहचान हासिल कर ली। नेहा कि अलग आवाज ही उन्हें सबसे खास बनाती है।
जवाब
मेरे गानों को बुरा बोलने वाले मेरे ही गानों पर नाचते हैं- नेहा
नेहा ने 'काला चश्मा', 'एक तो कम जिंदगानी' और 'हम पर तुम है अटके' जैसे कुछ रीक्रिएट किए गानों में भी आवाज दी हैं।
इन्हें लेकर नेहा का कहना है, "अगर रीमिक्स अच्छा है तो इसे बनाने में कोई परेशानी नहीं है। अनुमति से ही इन्हें बनाया जाता है।"
नेहा ने आगे कहा, "शुरुआत में लोग कहते हैं कि गाना खराब कर दिया और बाद में मेरे गाने सुनते भी हैं और उन पर नाचते भी है।"
जानकारी
नेहा कक्कड़ ने रचा इतिहास
नेहा हाल ही में इतिहास रचते हुए दुनियाभर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दूसरी सिंगर बन गई हैं।
Ex Acts Charts द्वारा जारी की गई लिस्ट में उन्होंने टॉप 10 सिंगर्स की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है।
इस लिस्ट को पूरी दुनिया में 2019 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली महिला सिंगर्स के आधार पर बनाया था।
इस लिस्ट में नेहा को 4.5 बिलियन व्यूज मिले।