
नेहा कक्कड़ ने बताई मेलबर्न कॉन्सर्ट की सच्चाई, बोलीं- मेरे पैसे लेकर भाग गए थे आयोजक
क्या है खबर?
गायिका नेहा कक्कड़ को वैसे तो रिएलिटी शोज में जज की कुर्सी पर बैठकर रोते हुए कई बार देखा गया, लेकिन पिछले दिनों वह अपने मेलबर्न में हुए कॉन्सर्ट में भी रो पड़ी थीं।
वजह उनके दर्शक ही थे, जो उनसे नाराज थे, क्योंकि नेहा तय समय से करीब 3 घंटा देरी से पहुंची थीं। लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
इसके बाद भाई टोनी कक्कड़ उनके बचाव में उतरे थे।
अब नेहा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
नाराजगी
नेहा को देखते ही गुस्साए दर्शक
पिछले दिनों नेहा का वो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें वह मेलबर्न कॉन्सर्ट में मंच पर रो रही थीं।
दरअसल, उनके स्टेज पर आते ही पब्लिक चीखने-चिल्लाने लगी और उन्हें वापस भारत जाने को कहने लगी। देरी से आने के लिए उन्हें बातें सुनाई गईं। माफी मांगते हुए नेहा फूट-फूट कर रोईं।
उन्होंने कहा कि वह खुद समय की पांबद है और उन्होंने इससे पहले अपनी जिंदगी में कभी भी किसी को इतना इंतजार नहीं करवाया था।
पोस्ट
अब बताई नेहा ने सच्चाई
नेहा ने अब अपने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, 'उन्होंने कहा कि मैं 3 घंटे लेट थी। क्या उन्होंने पूछा एक बार भी मेरे साथ क्या हुआ? उन्होंने मेरे और बैंड के साथ क्या किया? जब मैंने स्टेज पर बात की तो मैंने किसी को नहीं बताया कि क्या हुआ, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किसो को नुकसान पहुंचे। मैं कौन होती हूं किसी को सजा देने वाली, लेकिन अब मेरा नाम सामने आया तो मुझे बोलना पड़ा।'
सच्चाई
नेहा ने मुफ्त में किया शो
अपने पोस्ट में नेहा आगे लिखती हैं, 'क्या आप सभी जानते हैं मैंने मेलबर्न के दर्शकों लिए अपना शो बिल्कुल मुफ्त में किया है। आयोजक मेरे पैसे लेकर भाग गए थे। मेरे बैंड को खाना, होटल और पानी तक नहीं दिया गया। मेरे पति और उनके दोस्त गए। उन्होंने सबको खाना खिलाया। इतना सब होने के बावजूद हम लोग स्टेज पर गए और परफॉर्म किया बिना किसी आराम के, क्योंकि मेरे फैंस वहां इंतजार कर रहे थे।'
ब्योरा
बताने के लिए काफी कुछ है, पर ये काफी है- नेहा
नेहा ने बताया, 'हमारा साउंड चेक घंटों तक नहीं हुआ। साउंड वाले को पैसा नहीं दिया गया था और उसने साउंड चलाने से मना कर दिया था। घंटों की देरी के बाद जब ये शुरू हुआ तो मैं कॉन्सर्ट में नहीं पहुंच पाई। हमें ये तक नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो रहा है या नहीं, क्योंकि आयोजकों ने मेरे मैनेजर के फोन उठाने बंद कर दिए। बहुत कुछ है कहने को, लेकिन मुझे लगता है कि ये काफी है।'
लोकप्रियता
4 साल की उम्र से गाने लगी थीं नेहा
इससे पहले नेहा ने अपने एक पोस्ट में लिखा था, 'मुझे इतनी जल्दी जज मत करो। सच्चाई जानोगे तो आपको पछतावा होगा।'
उधर उनके भाई टोनी ने लिखा था, 'फैंस का रोना तो फर्जी नहीं होता तो एक कलाकार के आंसूओं को आप कैसे फर्जी कह सकते हैं? 'वो क्वीन हैं। मेरी बहन... मेरी जान।'
नेहा ने महज 4 साल की उम्र से जगरातों में गाना शुरु कर दिया था। वह अपनी आवाज से दुनियाभर में धूम मचा चुकी हैं।