LOADING...
मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचीं नेहा कक्कड़, मंच पर क्यों रो पड़ीं गायिका? 
आखिरक मंच पर क्यों रो पड़ीं नेहा कक्कड़? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@nehakakkar)

मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचीं नेहा कक्कड़, मंच पर क्यों रो पड़ीं गायिका? 

Mar 25, 2025
11:33 am

क्या है खबर?

जानी-मानी गायिका नेहा कक्कड़ इस समय अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। बीते दिन मेलबर्न में उनका एक कॉन्सर्ट था, जहां वह 3 घंटे देरी से पहुंचीं। मेलबर्न कॉन्सर्ट से अब नेहा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है। वीडयो में देखा जा सकता है कि जैसे ही नेहा मंच पर पहुंचती हैं तो प्रशंसक उनका स्वागत करते हैं। यह देख वह अपने आंसू नहीं रोक पाई और रो पड़ीं।

वीडियो

आप सभी बहुत प्यारे- नेहा

नेहा कहती हैं, "आप सभी बहुत प्यारे हैं। इतनी देर से आप मेरा इंतजार कर रहे हैं। मैंने आजतक किसी को इंतजार नहीं करवाया। मैं माफी मांगती हूं, लेकिन मैं इस शाम को कभी नहीं भूल पाऊंगी।" वायरल वीडियो में कुछ प्रशंसकों को गायिका के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते सुना जा सकता हैं। एक ने कहा, "यह भारत नहीं हैं, आप ऑस्ट्रेलिया में हैं।" एक अन्य यूजर ने चिल्लाते हुए कहा, "वापस जाओ, अपने होटल में आराम करो।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो