
मेट गाला 2023: नीतू कपूर ने की आलिया भट्ट की तारीफ, कैटरीना-करीना ने भी की प्रशंसा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की इस वक्त हर ओर चर्चा हो रही है।
दरअसल, उन्होंने इस साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है, जहां वह 1 लाख मोतियों से सजा सफेग संग का गाउन पहने नजर आईं।
इस गाउन को प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया था। अब आलिया के मेट गाला की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है।
इस बीच अब अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपनी बहू आलिया के लुक की खूब तारीफ की है।
आलिया
कैटरीना-करीना ने भी की तारीफ
नीतू ने हाल ही में अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया की एक तस्वीर साझा की है। इसके साथा उन्होंने लिखा, 'अद्भुत।'
नीतू की इस स्टोरी को रि-शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'मैं आपसे प्यार करती हूं।'
गौरतलब है कि आलिया के लुक पर कैटरीना कैफ और करीना कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
जहां कैटरीना ने आलिया की तारीफ करते हुए लिखा, 'बेहद खूबसूरत', वहीं करीना ने आलिया को बेहतरीन लड़की बताया।