
तृषा पर भद्दी टिप्पणी कर बुरे फंसे मंसूर, NCW ने दिया मामला दर्ज करने का निर्देश
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता मंसूर अली खान की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं। अभिनेता ने फिल्म 'लियो' की अपनी सह-कलाकार तृषा कृष्णन को लेकर भद्दी टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था।
तृषा अभिनेता के साथ कभी काम न करने की बात कह चुकी हैं तो अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले को संज्ञान में लिया।
NCW ने चेन्नई पुलिस के DGP को मंसूर के खिलाफ मामला दर्ज करने का भी निर्देश दिया है।
मामला
मंसूर ने तृषा को लेकर क्या कहा था?
मंसूर ने कहा था कि जब उन्हें पता चला कि वह तृषा के साथ काम करने जा रहे हैं तो उन्होंने सोचा कि दोनों का बेडरूम सीन होगा।
उन्होंने कहा, "मुझे था मैं उसे बेडरूम में ले जाऊंगा। मैंने कई फिल्मों में रेप सीन किए हैं, लेकिन कश्मीर शेड्यूल के दौरान इन्होंने मुझे तृषा को दिखाया भी नहीं।"
इसके बाद मंसूर ने लिखित बयान जारी कर कहा कि मीडिया ने उनके बयान को संपादित किया। वह घटिया व्यक्ति नहीं हैं।
निर्देश
राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीट कर दिए निर्देश
NCW ने ट्वीट कर मंसूर के तृषा को लेकर दिए गए बयान पर कार्रवाई की बात कही है।
NCW ने लिखा, 'राष्ट्रीय महिला आयोग मंसूर अली खान द्वारा तृषा को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर चिंतित है। हमने मामले को संज्ञान में लेते हुए DGP को IPC की धारा 509B और अन्य कानूनों को लागू करने का निर्देश दिया है।'
आयोग ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणियां महिलाओं के खिलाफ हिंसा को सामान्य बनाती हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए NCW का ट्वीट
The National Commission for Women is deeply concerned about the derogatory remarks made by actor Mansoor Ali Khan towards actress Trisha Krishna. We're taking suo motu in this matter directing the DGP to invoke IPC Section 509 B and other relevant laws.Such remarks normalize…
— NCW (@NCWIndia) November 20, 2023
प्रतिक्रिया
तृषा अब कभी नहीं करेंगी मंसूर के साथ काम
तृषा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर NCW के इस मामले में संज्ञान लेने पर आभार जताया।
मालूम हो कि मंसूर का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने तृषा को लेकर भद्दी टिप्पणी की थी।
ऐसे में अभिनेत्री ने उन्हें फटकार लगाई और कहा कि वह खुस हैं कि उन्होंने 'लियो' में उनके साथ स्क्रीन साझा नहीं की थी और अब वह अपने आगे के करियर में भी उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं।
फिल्म
'लियो' में नहीं था तृषा और मंसूर का साथ में कोई सीन
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म 'लियो' में तृषा की जोड़ी थलापति विजय के साथ बनी थी, वहीं एक भी सीन में अभिनेत्री के साथ मंसूर नजर नहीं आए।
तृषा के साथ स्क्रीन साझा न कर पाने का जिक्र करते हुए ही मंसूर ने अभिनेत्री को लेकर बयान दिया था।
'लियो' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही। संजय दत्त भी फिल्म का हिस्सा हैं।