LOADING...
तृषा ने रेप सीन वाले बयान पर मंसूर अली को लगाई फटकार, जानिए पूरा मामला
मंसूर अली खान ने तृषा को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

तृषा ने रेप सीन वाले बयान पर मंसूर अली को लगाई फटकार, जानिए पूरा मामला

लेखन मेघा
Nov 19, 2023
02:23 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री तृषा कृष्णन हाल ही में फिल्म 'लियो' में नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म में अभिनेता मंसूर अली खान भी शामिल थे, जिन्होंने तृषा को लेकर एक घटिया बयान दे दिया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद तृषा ने भविष्य में उनके साथ कभी काम न करने की बात कही तो अब अभिनेता का लिखित बयान सामने आया है। आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।

मामला

क्या कहा था मंसूर अली खान ने?

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, मंसूर ने इंटरव्यू में तृषा को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा, "जब मैंने सुना कि मैं तृषा के साथ काम कर रहा हूं तो मैंने सोचा कि फिल्म में बेडरूम सीन होगा। मैं उसे बेडरूम में ले जाऊंगा, जैसा कि मैंने पिछली फिल्मों में किया था। मैंने कई रेप सीन किए हैं और यह मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन इन लोगों ने कश्मीर शेड्यूल के दौरान तृषा को मुझे दिखाया भी नहीं।"

जवाब

तृषा ने दिया करारा जवाब 

तृषा ने एक्स पर लिखा, 'एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया, जिसमें मंसूर अली खान मेरे बारे में अभद्र बातें कर रहे हैं। मैं इसकी निंदा करती हूं और इसे अपमानजनक, स्त्रियों के खिलाफ और खराब मानती हूं।' उन्होंने लिखा, 'वह उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन मैं आभारी हूं कि मैंने उनके जैसे व्यक्ति के साथ स्क्रीन साझा नहीं की। मैं सुनिश्चित करूंगी कि मेरे बाकी करियर में भी ऐसा न हो। उनके जैसे लोग मानवता को बदनाम करते हैं।'

Advertisement

बयान

अब मंसूर ने जारी किया लिखित बयान

मंसूर ने लिखित बयान जारी कर कहा कि वह अपनी फिल्म का प्रचार कर रहे थे और मीडिया ने उनके भाषण को कुछ इस तरह से संपादित किया, जिससे उनका गलत मतलब निकला। अभिनेता कहते हैं कि वह कई अभिनेत्रियों संग काम कर चुके हैं और उनका मतलब बस वही कहना था। वह घटिया व्यक्ति नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी तृषा की प्रशंसक है। उन्होंने 360 फिल्मों में काम किया और वह अपने सह-कलाकारों का सम्मान करते हैं।

Advertisement

आपत्ति

लियो के निर्देशक ने मंसूर के बयान पर जताई आपत्ति

फिल्म 'लियो' के निर्देशन लोकेश कनगराज ने मंसूर के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि वह इस टिप्पणी को सुनकर निराश और क्रोधित हैं जबकि सभी ने एक टीम की तरह साथ काम किया था। निर्देशक का कहना है कि किसी भी उद्योग में महिलाओं और साथी कलाकारों के सम्मान पर समझौता नहीं किया जा सकता और वह इस व्यवहार की निंदा करते हैं। सोशल मीडिया पर तृषा के प्रशंसक भी मंसूर की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

जानकारी

इतना हुआ लियो का कारोबार 

'लियो' में तृषा की जोड़ी थलापति विजय के साथ बनी है। यह फिल्म दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करने में सफल रही है। फिल्म में संजय दत्त भी शामिल हैं और मंसूर के साथ तृषा का एक सीन भी नहीं था।

Advertisement