Page Loader
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नहीं पता क्रिकेट खिलाड़ी धोनी का पूरा नाम 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नहीं पता मौजूदा भारतीय कप्तान का नाम (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@nawazuddin._siddiqui)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नहीं पता क्रिकेट खिलाड़ी धोनी का पूरा नाम 

Jul 24, 2024
12:54 pm

क्या है खबर?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पत्रकार शुभंकर मिश्रा से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस इंटरव्यू में जब नवाज से क्रिकेट के बारे में कुछ सवाल पूछे गए तो उनके जवाब ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नवाज को मौजूदा भारतीय कप्तान का नाम नहीं पता। जब उनसे महेंद्र सिंह धोनी का पूरा नाम पूछा गया तो उनके पास इसका जवाब भी नहीं था।

वीडियो

नवाज को नहीं है क्रिकेट में रुचि

जब नवाज से पूछा गया कि मौजूदा वक्त में भारतीय कप्तान कौन है तो उन्होंने हंसते हुए विराट कोहली का नाम लिया। हालांकि, आपको बता दें भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं। इसके बाद नवाज से धोनी का पूरा नाम पूछा गया तो उनका जवाब 'माही' था, लेकिन माही उन्हें प्यार से कहा जाता है। इस दौरान नवाज ने खुलासा किया कि उन्हें क्रिकेट में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो