नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभाएंगे जज उपेंद्र नाथ राजखोवा की भूमिका, जानिए उनके बारे में
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आखिरी बार फिल्म 'रौतू का राज' में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म इसी साल 28 जून को ZEE5 पर रिलीज हुई थी। अब नवाज की आगामी फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। उनके हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है, जिसमें वह जज उपेंद्र नाथ राजखोवा की भूमिका निभाते हुई नजर आएंगे। नवाज के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माता ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई है।
नवाज के भाई फैजुद्दीन कर रहे फिल्म का निर्माण
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज की इस फिल्म का निर्माण उनके भाई फैजुद्दीन कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी उपेंद्र की गिरफ्तारी से लेकर फांसी तक की घटनाओं पर आधारित होगी। फैजुद्दीन ने कहा, "मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं। उपेंद्र नाथ राजखोवा की भूमिका निभाने के लिए मेरे भाई नवाजुद्दीन सिद्दीकी से बेहतर कौन हो सकता है। मुझे अपने भाई के साथ इस प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।"
भारत का इकलौता ऐसा जज जिसे फांसी पर लटकाया गया
उपेंद्र असम के ढुबरी जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात थे। 1970 में वह सेवानिवृत होने वाले थे। हालांकि, उन्होंने सरकारी बंगला खाली नहीं किया। इसी बीच उनकी पत्नी और तीन बेटियां अचानक गायब हो गईं। बाद में उपेंद्र ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उन्होंने ही अपनी पत्नी और बेटियों की हत्या की है। 1976 में जोरहट जेल में उपेंद्र को उनकी पत्नी और बेटियों की हत्या के जुर्म में फांसी दे दी गई।