
...जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सेट पर नहीं मिली एंट्री, बोले- आज भी यही हाल है
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दम पर बिना किसी गॉडफादर के देशभर में अपनी एक खास पहचान बनाई है।
हालांकि, अपने करियर में इस खास मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है।
वह कई बार अपने शुरुआती दिनों पर बात कर चुके हैं।
हाल ही में उन्होंने एक बार फिर बताया कि इंडस्ट्री में उनका सफर आसान नहीं रहा।
आइए जानें क्या कुछ बोले नवाजुद्दीन।
खुलासा
लोगों से घुलना-मिलना पड़ा भारी
नवाजुद्दीन ने बताया कि हमेशा से उन्हें लोगों से घुलना-मिलना पसंद रहा, लेकिन ये आदत कई बार उनके लिए परेशानी का सबक बनी है। इसकी वजह से उन्हें कई बार उनके ही सेट पर जाने की इजाजत नहीं मिली।
अभिनेता कहते हैं कि करियर की शुरुआत में जब वह लोगों से मिलते थे तो कई बार उन्हें सिर्फ इस वजह से रिजेक्ट किया जाता था, क्योंकि वो हीरो जैसे नहीं दिखते। इस वजह से वह बहुत निराश हो जाते थे।
नाराजगी
भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे ही दिखते हैं- नवाजुद्दीन
एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान नवाजुद्दीन ने कहा, "मुझे गुस्सा आ जाता था। आप किसी के ऑफिस में जाते हैं और खुद का एक्टर के रूप में परिचय देते हैं और वे पूछते हैं कि आप कौन हैं? मैं कहता हूं, मैं एक्टर हूं। वे कहते हैं, आप तो एक्टर जैसे नहीं लगते। इंटरव्यू में वो मुझसे कहते कि तुम अलग दिखते हो। भाई मैं अलग कैसे दिखता हूं, जब भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे ही दिखते हैं।"
किस्सा
शक्ल की वजह से अपनी ही फिल्म के सेट पर जाने की नहीं मिली इजाजत
अभिनेता बोले, "मै अलग नहीं दिखता। वो ऋतिक रोशन हैं, जो अलग दिखते हैं।"
नवाजुद्दीन बोले कि एक बार उन्हें उनकी ही फिल्म के सेट पर जाने से रोका गया था।
ये किस्सा आमिर खान के साथ फिल्म 'तलाश' का है, जब सुरक्षाकर्मी ने उन्हें सेट पर जाने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें गार्ड को समझाना पड़ा कि वह फिल्म के एक्टर हैं, जिसके बाद उन्हें अंदर जाने की इजाजत मिली और आजतक उनके साथ ऐसा होता है।
वाकया
नवाजुद्दीन ने सुनाया हाल-फिलहाल का किस्सा
नवाजुद्दीन आगे कहते हैं, "यह अब भी मेरे साथ होता है। मैं फिलहाल हनी त्रेहान सर के साथ फिल्म 'रात अकेली है पार्ट 2' की शूटिंग कर रहा हूं। मैं उनके पीछे खड़ा होता हूं और वह मुझे ढूंढ रहे होते हैं। फिर मैं कहता हूं, 'सर, मैं आपके ठीक पीछे हूं। यह अच्छा है। मुझे पता है कि भीड़ में कैसे घुलना-मिलना है और मुझे यह पसंद है। मेरी पर्सनैलिटी ऐसी ही है और मैं इसका फायदा उठाता हूं।"
जानकारी
'रात अकेली है पार्ट 2' में राधिका आप्टे भी आएंगी नजर
बता दें कि 'रात अकेली है पार्ट 2' नवाजुद्दीन की साल 2020 में आई नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'रात अकेली है' का जल्द ही सीक्वल आने वाला है। फिल्म में एक बार फिर नवाजुद्दीन के साथ राधिका आप्टे नजर आएंगी।