नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचीं, वकील रिजवान सिद्दीकी ने दी प्रतिकिया
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच की कड़वाहट लगातार सुर्खियों में है। जहां एक तरफ आलिया लगातार नवाज के खिलाफ आरोप लगा रही हैं, वहीं अभिनेता इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
अब गुरुवार को आलिया वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंची हैं। इस खबर के पुष्टि उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने की।
उन्होंने बताया कि वर्सोवा पुलिस स्टेशन ने आलिया की आपराधिक शिकायतों का कोई संज्ञान नहीं लिया था, लेकिन उनको पुलिस स्टेशन बुलाया गया है।
आलिया
रिजवान सिद्दीकी ने कही ये बात
रिजवान सिद्दीकी ने ट्वीट कर लिखा, "वर्सोवा पुलिस ने मेरी मुवक्किल आलिया सिद्दीकी की नवाजुद्दीन और अन्य के खिलाफ आपराधिक शिकायतों का कोई संज्ञान नहीं लिया था। उनकी शिकायतों के लिए तत्काल FIR दर्ज करने की आवश्यकता थी। अब उन्हें पूरे आश्वासन के साथ पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। देखते हैं।"
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बॉम्बे हाई कोर्ट ने नवाज और आलिया को सुझाव दिया था कि वह अपने बच्चो से जुड़े मुद्दों को खुद सुलझा लें।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Versova Police had not taken any cognizance of my client Aaliya Siddiqui's criminal Complaints against @Nawazuddin_S & othrs, even though her complaints required immediate registration of FIR. Now she has been called to the Police Station with full assurance. Lets see in a while
— Advocate Rizwan Siddiquee (@RizwanSiddiquee) March 2, 2023