LOADING...
'हड्डी' के लिए किन्नरों के साथ रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नए नजरिए से देखी दुनिया
'हड्डी' में किन्नर के रूप में दिखाई देंगे नवाजुद्दीन

'हड्डी' के लिए किन्नरों के साथ रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नए नजरिए से देखी दुनिया

Nov 19, 2022
04:48 pm

क्या है खबर?

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछली बार पर्दे पर 'हीरोपंती 2' में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों की भी लंबी कतार है जो OTT पर रिलीज का इंतजार कर रही हैं। अगस्त में उनकी फिल्म 'हड्डी' की घोषणा हुई थी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक किन्नर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म से नवाज का लुक काफी वायरल हुआ था। अब एक इंटरव्यू में नवाज ने इस किरदार को निभाने के अनुभव साझा किया है।

हड्डी

क्राइम थ्रिलर फिल्म है 'हड्डी'

'हड्डी' का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा करेंगे। जी स्टूडियोज के साथ मिलकर आनंदिता स्टूडियोज इस फिल्म को प्रोड्यूस करेगी। फिल्म के ऐलान के समय नवाज ने कहा था, "मैंने अलग-अलग दिलचस्प किरदार निभाए हैं, लेकिन 'हड्डी' एक अनोखा और खास किरदार होगा, क्योंकि इसमें मैं अनदेखे लुक में नजर आऊंगा। यह किरदार मुझे एक अभिनेता के रूप में अपनी क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करेगा।" फिलहाल इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है।

बयान

किन्नरों के साथ मिला दुनिया देखने का नया नजरिया

न्यूज 18 से बातचीत में नवाज ने किन्नर का किरदार निभाने का अपना अनुभव साझा किया है। किन्नर का किरदार निभाने और उनके बीच काम करने से नवाज ने एक नई दुनिया देखी है। उन्होंने कहा, "मैं हड्डी में कई किन्नरों के साथ काम कर रहा हूं। मैं 20-25 किन्नरों के बीच में रह रहा था। उनका दुनिया को देखने का नजरिया बिल्कुल अलग है। मैंने उनकी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सीखा है।"

Advertisement

बयान

मैं किरदार को महसूस करना चाहता हूं- नवाजुद्दीन

किरदार को निभाने की चुनौती पर बात करते हुए नवाज ने बताया कि इसमें सिर्फ अभिनय नहीं करना है, बल्कि दर्शकों को किरदार पर भरोसा दिलाना है। उन्होंने कहा, "यह बनावटी नहीं लगना चाहिए। मैं इस किरदार को महसूस करना चाहता हूं न कि सिर्फ उसका अभिनय करना चाहता हूं, इसलिए मैंने उनके साथ रहने का फैसला किया। अब मैं इंतजार कर रहा हूं कि आगे यह क्या मोड़ लेता है।"

Advertisement

आगामी फिल्में

इन फिल्मों का हिस्सा है नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। 'लक्ष्मण लोपेज' नाम की हॉलीवुड फिल्म में वह शेफ का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा उनकी कई फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं। वह फिल्म 'नूरानी चेहरा', 'टीकू वेड्स शेरू', 'बोले चूड़ियां' और 'अद्भुत' में नजर आएंगे। किसी OTT प्लेटफॉर्म के साथ बात न बनने के कारण इन फिल्मों की रिलीज रुकी हुई है। नवाज के ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' में होने की भी चर्चा है।

पोल

आपको इनमें से किस अभिनेता की फिल्म का इंतजार है?

Advertisement