नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'जोगीरा सारा रा रा' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले लंबे वक्त से 'जोगीरा सारा रा रा' को लेकर चर्चा में है। इसमें उनकी जोड़ी नेहा शर्मा के साथ बनी है। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक दर्शकों को पसंद आया है। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 26 मई (शुक्रवार) को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है, फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों द्वारा भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अब इस बीच खबर है कि 'जोगीरा सारा रा रा' पायरेसी का शिकार हो गई है।
इन साइटों पर उपलब्ध है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जोगीरा सारा रा रा' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। इसमें नवाजुद्दीन और नेहा के अलावा जरीना वहाब, संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'जोगीरा सारा रा रा' का निर्देशन कुशन नंदी ने किया है, वहीं फिल्म का निर्माण सिद्दीकी और नईम ने किरण श्यार श्रॉफ ने किया है।