नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'जोगीरा सारा रा रा' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं की सूची में शुमार हैं। आने वाले समय में वह एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे, जिसमें 'जोगीरा सारा रा रा' भी शामिल हैं। अब निर्माताओं ने सोमवार को रोमांटिक-कॉमेडी 'जोगीरा सारा रा रा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें नवाज की आदाकारी ने एक बार फिर से हर शख्स का दिल जीत लिया है। इसमें नवाज के साथ अभिनेत्री नेहा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
12 मई को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में नवाजुद्दीन और नेहा के अलावा जरीना वहाब, संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 'जोगीरा सारा रा रा' का निर्देशन कुशन नंदी ने किया है, जबकि इसका निर्माण नईम और सिद्दीकी ने किरण श्याम श्रॉफ के साथ मिलकर किया है। अब तक रिलीज हुए फिल्म के दोनों गानों ('टॉर्चर' और 'कॉकटेल') को खूब प्यार मिला है।