'रौतू का राज' से नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आखिरी बार फिल्म 'सैंधव' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। यह उनकी पहली तेलुगु फिल्म थी। अब दर्शक नवाज की आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका नाम 'रौतू का राज' है। इसके निर्देशन की कमान आनंद सुरापुर ने संभाली है। अब 'रौतू का राज' से नवाज की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें वह पुलीस की वर्दी में नजर आ रहे हैं।
कल रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
'रौतू का राज' का ट्रेलर कल (13 जून) रिलीज होगा। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधा OTT पर रिलीज होगी। यह फिल्म ZEE5 पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। 'रौतू का राज' में नवाज के किरदार का नाम SHO दीपक नेगी है। ZEE5 ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'SHO दीपक नेगी अपने अलग अंदाज में हर राज खोलेंगे।' आनंद ने फिल्म का निर्माण उमेश बंसल और चिंटू श्रीवास्तव के साथ मिलकर किया है।