LOADING...
नवाजुद्दीन की पूर्व पत्नी आलिया को मिला नया प्यार, पूछा- मुझे खुश रहने का अधिकार नहीं?
नए साथी के साथ आलिया सिद्दीकी

नवाजुद्दीन की पूर्व पत्नी आलिया को मिला नया प्यार, पूछा- मुझे खुश रहने का अधिकार नहीं?

Jun 05, 2023
06:00 pm

क्या है खबर?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते दिनों पत्नी आलिया के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे। दोनों के बीच झगड़ा लगातार कड़वा होता रहा और मीडिया में सुर्खियों में रहा। जहां आलिया लगातार इंस्टाग्राम पर नवाज के खिलाफ संगीन आरोप लगा रही थीं, वहीं दोनों बच्चों की कस्टडी और तलाक को लेकर कोर्ट में भी लड़ रहे थे। अब आलिया ने अपने समर्थकों को खुशखबरी दी है। वह इस कलह से उबर रही हैं और उन्हें नया साथी मिल गया है।

पोस्ट

इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर

आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने नए साथी की तस्वीर शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'जिस रिश्ते को मैंने सहेजा, उससे निकलने में मुझे 19 साल लग गए। मेरी जिंदगी में मेरे बच्चे मेरी प्राथमिकता हैं। वे हमेशा मेरी प्राथमिकता थे और हमेशा रहेंगे। हालांकि, कुछ रिश्ते बड़े होते हैं और दोस्ती से कुछ ज्यादा होते हैं। ये रिश्ता ऐसा ही कुछ है और इसे लेकर मैं बहुत खुश हूं। क्या मुझे खुश रहने का अधिकार नहीं?'

इंस्टाग्राम पोस्ट

आलिया ने जाहिर की खुशी

बयान 

इटली के हैं आलिया के नए साथी

ई टाइम्स से बातचीत में भी उन्होंने अपने नए साथी के बारे में बात की है। हालांकि, उन्होंने उनके नाम का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं और यह रिश्ता दोस्ती से ज्यादा है। अपने नए साथी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "मैं उनकी बुद्धिमानी से काफी प्रभावित हूं। पैसा आपको खुश नहीं कर सकता है, इंसान कर सकता है। वह इटली के हैं और हम दुबई में मिले थे।"

केस

आलिया को मिली है बच्चों की कस्टडी

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले नवाज भी बच्चों के साथ रहने आए थे। उन्होंने उनसे बात की है। बच्चे यहीं रहेंगे और वे खुश हैं। बच्चों की खुशी में ही आलिया की खुशी है। उन्होंने कहा कि दोनों की तलाक की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी और इसके बाद वह सबकुछ बदल देंगी। तलाक के बाद वह अपना सरनेम बदलेंगी। अप्रैल में कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी आलिया को दी थी, जिसके बाद वह उनके साथ दुबई चली गई थीं।

विवाद

सुर्खियों में रही आलिया और नवाज की दरार

नवाजुद्दीन और उनकी पूर्व पत्नी आलिया के बीच झगड़ा काफी दिन से सुर्खियों में था। इस साल जनवरी में नवाज की मां मेहरुनीसा ने आलिया के खिलाफ घर में जबरदस्ती घुसने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके पलटवार में आलिया ने भी घरवालों के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना और रेप की शिकायत दर्ज कराई। सार्वजनिक तौर पर दोनों के बीच कड़वाहट लगातार बढ़ती गई। नवाज ने आलिया पर 100 करोड़ के मानहानि का मुकदमा भी किया था।

रिश्ता

2009 में हुई थी शादी

नवाजुद्दीन और आलिया की शादी 2009 में हुई थी। इस्लाम धर्म अपनाने से पहले आलिया का नाम अंजना पांडे था। इनके दो बच्चे हैं- शोरा और यानी। 2020 में आलिया ने खुलासा किया था कि वह नवाजुद्दीन से तलाक ले रही हैं। तब पहली बार उनके रिश्ते में आई खटास के बारे में पता चला था, लेकिन एक साल बाद यानी 2021 में आलिया ने तलाक का फैसला वापस लेने का मन बनाया। इसके बाद वह दुबई चली गई थीं।