नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया को मिली बच्चों की कस्टडी, 45 दिन बाद होगी सुनवाई
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का उनकी पत्नी आलिया संग विवाद जगजाहिर हो चुका है। आलिया ने नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाए और अभिनेता ने भी खुलकर उन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मामला कोर्ट तक पहुंच चुका था और पिछले कुछ समय से नवाज और आलिया अपनी 12 साल की बेटी और 7 साल के बेटे की कस्टडी के लिए कोर्ट के चक्कर काट रहे थे। अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने अगले 45 दिन तक बच्चों की कस्टडी आलिया को दी है।
इन बातों पर हुआ समझौता
कोर्ट ने अगले 45 दिन तक बच्चों की कस्टडी आलिया को दी है। इस दौरान बच्चों को दुबई भेजा जाएगा, जहां वे पढ़ाई कर रहे हैं। 45 दिन बाद कोर्ट फिर इस मामले की सुनवाई करेगी। यह जानकारी आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने दैनिक भास्कर को दी है। रिजवान का कहना है नवाज को अपने बच्चों से मिलने की मनाही नहीं है। वह जब चाहें अपने दुबई वाले घर पर जाकर बच्चों से मुलाकात कर सकते हैं।
बच्चे जन्म से मेरे साथ रहे हैं- आलिया
आलिया ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था, "लड़ाई कस्टडी की है, जो नवाज चाहते हैं। बच्चे जन्म से ही मेरे पास रह रहे हैं। वे अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहते। उन्हें असल में पता ही नहीं है कि एक बाप के साथ बच्चों का रिश्ता होता कैसा है?" आलिया बाेलीं, "वह बस आते थे। बच्चों से मिलते थे। बच्चों को बाप का प्यार किश्तों में मिला है। ऐसे में वह किस हक से कस्टडी मांग रहे हैं?"
नवाज ने आलिया को भेजा था समझौते का प्रस्ताव
नवाज ने आलिया को समझौते का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इसके बावजूद मामला सुलझ नहीं सका। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने एक शर्त रखी थी कि अगर उन्हें अपने बच्चों से मिलने दिया गया तो वह आलिया के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका वापस ले लेंगे। इस पर आलिया के वकील ने कहा कि नवाज खुद बच्चों से मिलना नहीं चाहते, उन्हें रोका किसने है? साथ ही कहा कि आलिया कभी नवाज के पास वापस नहीं जाएंगी।
कब शुरू हुआ था विवाद?
नवाज-आलिया की लड़ाई उस समय शुरू हुई थी, जब आलिया ने नवाज की मां पर मारपीट का आरोप लगाया था। आलिया का कहना था कि नवाज के परिवारवाले उनका शोषण कर रहे हैं और उन्हें उनके घर से बेदखल कर रहे हैं। आलिया का ये भी कहना था कि नवाज से तलाक के बाद भी दोनों रिलेशनशिप में रहे थे और दूसरे बच्चे का जन्म भी तलाक के बाद ही हुआ था, लेकिन नवाज ने कभी उनकी इज्जत नहीं की।
2009 में हुई थी नवाज-आलिया की शादी
नवाज ने आलिया से 2009 में शादी की थी। 2020 में आलिया ने खुलासा किया था कि वह नवाजुद्दीन से तलाक ले रही हैं। तब पहली बार उनके रिश्ते में आई खटास के बारे में पता चला था। हालांकि, फिर उनकी सुलह हो गई थी।