
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा का ऑडिशन वीडियो वायरल, अभिनय से प्रभावित हुए लोग
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी शोरा सिद्दीकी का ऑडिशन वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में शोरा आत्मविश्वास के साथ एक अभिनय दृश्य प्रस्तुत करती नजर आ रही हैं। वह अंग्रेजी में डायलॉग बोलती दिख रही हैं। नवाज ने बेटी शोरा का वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या में अंदर आ सकता हूं?'
प्रतिक्रिया
लोगों ने की राधिका आप्टे से तुलना
शोरा की उम्दा अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'मुझे रोशा में अगली राधिका आप्टे दिखाई दे रही हैं।' एक लिखते हैं, 'दूसरे स्टार किड्स से कहीं बेहतर।' दूसरे ने लिखा, 'आप बॉलीवुड में कब कदम रख रही हो? हम इंतजार कर रहे हैं।' बता दें कि शोरा को अपने पिता की तरह बचपन से ही अभिनय में रुचि है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#Shora #NawazuddinSiddiqui pic.twitter.com/iCxqu32bX4
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) July 15, 2025