क्या आप जानते हैं? नवाजुद्दीन को आज तक नहीं मिली फिल्म 'शूल' की फीस
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो दो टूक बात करते हैं। उन्हें बातें घुमा-फिराकर करने की आदत नहीं। उनका यह बेबाक अंदाज प्रशंसकों को खूब भाता है। नवाजुद्दीन ने अपने करियर में कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया है। फिल्म 'शूल' में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी, लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए अब तक कोई फीस नहीं मिली है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
निर्माताओं ने किया था 25,00 रुपये देने का वादा
नवाजुद्दीन ने बताया, "शूल में मैंने वेटर की भूमिका निभाई थी और इस किरदार को करने के लिए निर्माताओं ने मुझे 2,500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन वो वादा अब तक वादा ही रह गया, पैसे नहीं मिले।" उन्होंने कहा, "मैंने कई फिल्मों में छोटे किरदार किए। कई किरदारों के बारे में मैं बताता भी नहीं हूं कि मैं इन फिल्मों में हूं। पैसे तो कई फिल्मों के लिए नहीं मिले, लेकिन 'शूल' वाला केस मुझे याद है।"
नवाजुद्दीन ने खाना खाकर किया हिसाब बराबर
नवाजुद्दीन ने कहा, "मैंने 2,500 रुपये के लिए छह-सात महीने तक ऑफिस के चक्कर काटे, लेकिन वो नहीं मिले। बस खाना मिल जाता था। मैंने फिर चालाकी की। मैं हर बार उनके ऑफिस खाने के टाइम पर पहुंचता था।" उन्होंने कहा, "वे मेरी हालत देख बोलते खाना खाएगा? वे कहते, पैसे तो नहीं मिलेंगे, लेकिन खाना खा ले आजा तू। मैंने कहा, चल ठीक है तो मैंने ऐसे ही एक-डेढ़ महीने तक खाना खाया और मेरे पैसे बराबर हो गए।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'शूल' में नवाजुद्दीन ने रवीना टंडन और मनोज बाजपेयी से ऑर्डर लेने वाले वेटर का किरदार निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन ईश्वर निवास ने किया था। फिल्म ने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी अपने नाम किया था।
नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड पर साधा निशाना
नवाजुद्दीन ने हाल ही में कहा, "बॉलीवुड में आस-पास का माहौल ऐसा है कि डायरेक्टर-असिस्टेंट डायरेक्टर हर कोई सेट पर अंग्रेजी में बात करता है। जिस एक्टर को अंग्रेजी उतनी नहीं आती, उसे कुछ समझ नहीं आता।" उन्होंने कहा, "जब बातें ढंग से समझ नहीं आतीं तो एक्टर की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। साउथ में लोग अपनी भाषा पर गर्व करते हैं। चाहें तमिल हो या कन्नड़, हर कोई सेट पर अपनी भाषा में बात करता है।"
इन फिल्मों में नजर आएंगे नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन निर्देशक शब्बीर खान की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'अद्भुत' में दिखेंगे। टाइगर श्रॉफ अभिनीत रोमांटिक एक्शन फिल्म 'हीरोपंती 2' में भी नवाजुद्दीन अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म में वह विलेन बने हैं। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जोगिरा सारा रा रा' को लेकर भी नवाजुद्दीन सुर्खियों में हैं। भूमि पेडनेकर के साथ नवाजुद्दीन फिल्म 'अफवाह' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में दिखाई देंगे। फिल्म 'संगीन' और 'बोले चूड़ियां' भी उनके खाते से जुड़ी है।