नवाजुद्दीन ने दी टाइगर को टक्कर, फिल्म 'हीरोपंती 2' का ट्रेलर रिलीज

अभिनेता टाइगर श्रॉफ आले वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'हीरोपंती 2' भी उनकी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। फिल्म को लेकर दर्शक इसलिए भी उत्साहित है, क्योंकि 'हीरोपंती' भी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी थी। अब 'हीरोपंती 2' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं फिल्म के ट्रेलर में किस अवतार में नजर आ रहे हैं टाइगर।
टाइगर ने फिल्म 'हीरोपंती 2' का ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी अपने हर सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम के अलावा कू पर इसे लेकर एक पोस्ट किया। अपने पोस्ट में टाइगर लिखते हैं, 'बबलू ढूंढने से नहीं, किस्मत से मिलता है और आपकी किस्मत है अच्छी, क्योंकि आ रहा हूं मैं आपसे मिलने इस ईद पर 'हीरोपंती 2' लेकर। ट्रेलर रिलीज हो गया है।' उनके इस पोस्ट पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
'हीरोपंती 2' के पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसका ट्रेलर देखना चाहते थे। ट्रेलर में टाइगर कई जबरदस्त एक्शन सीन करते दिखे, वहीं इसमें तारा सुतारिया के साथ उनका रोमांस भी देखने को मिल रहा है। तारा का ग्लैमरस अवतार देखते ही बनता है। टाइगर उर्फ बबलू ने अपने शानदार प्रभावशाली अवतार से फिल्म में जान फूंकी है। दूसरी तरफ लैला के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दकी का खतरनाक अवतार भी ट्रेलर में देखने लायक है।
ट्रेलर देख लग रहा है कि एक बार फिर टाइगर अपने एक्शन से बड़े पर्दे पर आग लगाने वाले हैं, वहीं नवाजुद्दीन का पूरा स्वैग ट्रेलर में दिखाई दिया है। बबलू और लैला की जबरदस्त फाइट ने इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।
'हीरोपंती 2', 2014 में आई टाइगर की पहली फिल्म 'हीरोपंती' का सीक्वल है। इस बार फिल्म में तारा सुतारिया हैं, जबकि पहले पार्ट में कृति सैनन फिल्म का हिस्सा थीं। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। 'हीरोपंती 2' ईद के दिन यानी 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। इस रोमांटिक एक्शन फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है, जो इससे पहले टाइगर के साथ 'बागी 2' और 'बागी 3' में काम कर चुके हैं।
टाइगर फिल्म 'गणपत' में नजर आने वाले हैं। इसमें उनकी जोड़ीदार कृति सैनन हैं। इसका निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। 'गणपत' का पहला पार्ट इस साल 23 दिसंबर को दर्शकों के बीच आएगा। फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' टाइगर के खाते से जुड़ी है। इस फिल्म के लिए पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ साथ आए हैं। 'बागी 4' भी टाइगर की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। वह जल्द ही फिल्म 'वॉर 2' में भी नजर आएंगे।