Page Loader
नवाजुद्दीन सिद्दीकी घर बसाने के खिलाफ, बोले- खुशी शादी से नहीं, काम से मिलती है
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने की शादी पर बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@nawazuddin._siddiqui)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी घर बसाने के खिलाफ, बोले- खुशी शादी से नहीं, काम से मिलती है

Jun 27, 2024
04:15 pm

क्या है खबर?

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'रौतू का राज' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। अब नवाजुद्दीन ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे वह लोगों के बीच फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। उन्होंने शादी और प्यार पर अपनी राय रखी, जिससे शायद कुछ लोग सहमत न हों। नवाजुद्दीन की मानें तो शादी के बाद प्यार खत्म हो जाता है। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले नवाजुद्दीन।

दो टूक

शादी की जरूरत ही क्या है?

रणवीर इलाहबादिया से हालिया बातचीत में नवाजुद्दीन ने कहा, "मैं यह कहना चाहता हूं कि शादी नहीं करनी चाहिए। हालांकि, लोग मेरी इस बात का गलत मतलब निकाल सकते हैं। शादी करने की आखिर जरूरत ही क्या है? अगर आप प्यार में हैं तो यह बिना शादी के भी फल-फूल सकता है। शादी करने के बाद प्यार खत्म हो जाता है। अगर आप शादी नहीं करते तो आप एक-दूसरे से ज्यादा प्यार करते हैं।"

बयान

असल में खुशी हमें काम देता है ना कि शादी- नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन आगे कहते हैं, "शादी के बाद पति-पत्नी एक-दूसरे को हल्के में लेने लगते हैं। प्यार कहीं गायब हो जाता है। असल में शादी नहीं, बल्कि आपका काम आपको खुशी देता है, जो आप करते हैं। हम शादी करके अपने साथी से प्यार की उम्मीद करते हैं, लेकिन यह केवल आपका काम है, जो आपको खुशी देता है।" यह बयान अभिनेता ने तब दिया है, जब उनकी खुद उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी से दोबारा सुलह हो चुकी है।

सुलह

फिर एक हो गए नवाजुद्दीन और आलिया

कुछ महीनों पहले आलिया ने बताया था, "हमारे रिश्ते में जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा, वो हमेशा से किसी तीसरे व्यक्ति के कारण थीं, लेकिन अब वह गलतफहमी हमारे जीवन से दूर हो गई है। अपने बच्चों की वजह से हमने पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर दिया है। अब जिंदगी में अलग रहने का कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि बच्चे भी बड़े हो रहे हैं, इसलिए हमने फैसला किया कि हम लड़ाई नहीं करेंगे और शांति से साथ रहेंगे।"

शादी

2009 में हुई थी नवाजुद्दीन की शादी

आलिया और नवाजुद्दीन दोनों ही पिछले साल मार्च, 2023 में अलग हो गए थे। अभिनेता पर आलिया ने घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए थे। कई तरह के वीडियो भी बनाकर साझा किए थे। नवाजुद्दीन और आलिया की शादी 2009 में हुई थी। इनके दो बच्चे हैं- शोरा और यानी। 2020 में आलिया ने खुलासा किया था कि वह नवाजुद्दीन से तलाक ले रही हैं। तब पहली बार उनके रिश्ते में आई खटास के बारे में पता चला था।