Page Loader
नवाजुद्दीन के अपने अफेयर सार्वजनिक करने पर भड़कीं आलिया, कहा- बेटी के बारे में तो सोचते
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भड़कीं आलिया

नवाजुद्दीन के अपने अफेयर सार्वजनिक करने पर भड़कीं आलिया, कहा- बेटी के बारे में तो सोचते

लेखन मेघा
Jul 08, 2023
12:43 pm

क्या है खबर?

आलिया सिद्दीकी हाल ही में 'बिग बॉस OTT 2' से बाहर हुई हैं, जिसके बाद से ही उनके बयान चर्चा में हैं। इससे पहले आलिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ चल रहे तलाक और बच्चों की कस्टडी के विवाद के कराण सुर्खियों में थीं। अब आलिया का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह नवाज के सार्वजनिक रूप से अपने अफेयर के बारे में बताने की आलोचना कर रही हैं। उनका कहना है कि इसका असर उनकी बेटी पर पड़ेगा।

बयान

किताब में अफेयर के बारे में लिखने पर जताई आपत्ति

ABP के साथ बातचीत के दौरान आलिया ने नवाजुद्दीन का किताब में अपने अब तक हुए अफेयर के बारे में लिखने को गलत बताया है। उनका कहना है कि ये सब बातें करके नवाज ने सही काम नहीं किया। उन्होंने कहा, "कई सफल पुरुषों का महिलाओं के साथ प्रेम संबंध होता है, लेकिन वे इसे अपने तक ही सीमित रखते हैं। नवाज ने शादी होने के बाद भी लड़कियों के साथ अपने संबंधों को किताब में लिखा है।

बयान

बेटी पर पड़ सकता है गलत असर- आलिया

आलिया ने नवाज के इस तरह से अपने अफेयर के बारे में लिखने का गलत असर बेटी शोरा पर पड़ने की बात भी कही है। उन्होंने कहा, "नवाज को अपनी बेटी के बारे में तो सोचना चाहिए था। वह अब टीनएज में है और अगर उसने अपने पिता के बारे में इस तरह की कहानियां सुनी तो उसके युवा दिमाग पर इनका क्या असर पड़ेगा? उन्हें और अधिक जिम्मेदार पिता होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने सब कुछ सार्वजनिक किया।"

बयान

आलिया ने नवाज को कहा गलत आदमी

आलिया ने नवाज द्वारा सुनीता राजवार और निहारिका सिंह के बारे में लिखने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "उन दोनों की अपनी निजी जिंदगी है तो उनका इस तरह से नाम लेकर उसे क्यों खराब कर रहे हो। किसी ने कभी आपके साथ वक्त गुजारा तो अब उसको बदनाम मत करो। आप क्या दिखाना चाह रहे हैं कि ये औरतें खराब थीं और आप महान हो। आप महान नहीं हो, आप गलत आदमी हो।"

विस्तार

नए साथी के बारे में अभी बच्चों को नहीं दी जानकारी 

आलिया ने हाल ही में 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने से पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपने नए साथी के बारे में बताया था। बॉलीवुड बबल से बातचीत में उन्होंने बताया कि अभी बच्चों को इस बारे में नहीं पता है। जब बेटी ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वह उनके दोस्त हैं। आलिया का मानना है कि जब उनकी बेटी थोड़ी और समझदार हो जाएगी, तब वह उसे अपने नए साथी के बारे में बताएंगी।

विस्तार

इस साल बढ़ा नवाज और आलिया के बीच विवाद

नवाज और आलिया की शादी 2009 में हुई थी और दोनों के दो बच्चे शोरा और यानी हैं। 2020 में आलिया ने नवाज के साथ तलाक लेने की बात कही थी, वहीं इस साल उनकी तकरार बढ़ गई और बच्चों की कस्टडी का मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। कोर्ट ने आलिया को कस्टडी दे दी और दोनों के तलाक की कानूनी प्रक्रिया जारी है। आलिया के 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने के दौरान नवाज बच्चों को लेकर घूमने गए थे।