
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'जोगीरा सारा रा रा' का दूसरा गाना रिलीज, निक्की तंबोली संग दिखे अभिनेता
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' को लेकर बॉलीवुड गलियारों में छाए हुए हैं।
इसमें नवाज के साथ नेहा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
अब निर्माताओं ने 'जोगीरा सारा रा रा' का दूसरा गाना 'कॉकटेल' रिलीज कर दिया है, जिसमें वह टीवी अभिनेत्री-मॉडल निक्की तंबोली के साथ शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस गाने को नकाश अजीज और निकिता गांधी ने अपनी आवाज दी है।
फिल्म
12 मई को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में नवाजुद्दीन और नेहा के अलावा जरीना वहाब, संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
कुशन नंदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
इसका निर्माण नईम और सिद्दीकी ने किरण श्याम श्रॉफ के साथ मिलकर किया है।
बता दें, फिल्म का पहला गाना 'टॉर्चर' भी सामने आ चुका है, जिसमें नवाज अभिनेत्री नेहा के साथ नजर आए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
NAWAZUDDIN SIDDIQUI - NIKKI TAMBOLI: ‘JOGIRA SARA RA RA’ SECOND SONG UNVEILS... #NawazuddinSiddiqui and #NikkiTamboli feature in the second song [#Cocktail] of #JogiraSaraRaRa… Costars #NehaSharma.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 27, 2023
Composed by Tanishk Bagchi, penned by Vayu and sung by Nakash Aziz and Nikhita… pic.twitter.com/iterW3xBQo