नवाजुद्दीन की 'जोगीरा सारा रा रा' का पहला गाना 'टॉर्चर' जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी के कारण चर्चा में हैं। दरअसल, उनके और उनकी पूर्व पत्नी आलिया के बीच विवाद चल रहा है।
अब नवाज की पेशेवर जिंदगी पटरी पर लौट चुकी है।
कुछ दिनों पहले नवाज की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' का टीजर सामने आया था।
अब निर्माताओं ने इस फिल्म का पहला गाना 'टॉर्चर' जारी कर दिया है, जिसमें नवाज अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे है।
फिल्म
12 मई को रिलीज होगी 'जोगीरा सारा रा रा'
फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में नवाजुद्दीन और नेहा के अलावा जरीना वहाब, संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
इस फिल्म का निर्देशन कुशन नंदी कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण नईम और सिद्दीकी ने किरण श्याम श्रॉफ के साथ मिलकर किया है।
गौरतलब है कि फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
NAWAZUDDIN SIDDIQUI - NEHA SHARMA: ‘JOGIRA SARA RA RA’ FIRST SONG... #NawazuddinSiddiqui and #NehaSharma star in #JogiraSaraRaRa, a rom-com with a twist… Here’s the first song: #Torture… Composed by Meet Bros and penned by Kumaar.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 21, 2023
Song: https://t.co/wyBRMa2UQF
Directed by… pic.twitter.com/9PkEmsmWLU