जन्मदिन विशेष: नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्में, मिलेगा कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा का डोज
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बा से ताल्लुक रखने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज न सिर्फ देश, बल्कि अपने मंझे हुए अभिनय के जरिए दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना चुके हैं।
उनके अभिनय का हुनर लाजवाब है, जिसके चलते वह फिल्मों में सुपरस्टार्स तक को भी मात देते हैं।
आज यानी 19 मई को नवाज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं।
#1
'जोगिरा सारा रा रा'
सबसे पहले फिल्म 'जोगिरा सारा रा रा' की बात करते हैं क्योंकि उनकी यह फिल्म रिलीज होने वाली है। कॉमेडी से लबरेज यह फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में आ रही है और इसमें नवाज की जोड़ी नेहा शर्मा के साथ बनी है।
इसमें उनका किरदार जाेगी प्रताप बड़ा मजेदार है। नवाज फिल्म में अपनी इस भूमिका से दर्शकों को लोटपोट करने वाले हैं।
फिल्म में जरीना वहाब, संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती जैसे कलाकार सहायक भूमिका निभा रहे हैं।
#2
'अद्भुत'
नवाज ने 2021 में इस फिल्म का ऐलान कर दिया था। एक टीजर के साथ इसकी घोषणा की गई थी, जो लोगों को बेहद पसंद आया था। तभी से इसकी रिलीज का इंतजार किया जा रहा है
यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सब्बीर खान ने किया है।
इस फिल्म में नवाज के साथ डायना पेंटी, श्रेया धनवंतरी और रोहन मेहरा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
#3
'टीकू वेड्स शेरू'
फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' खास है। वजह ये कि इसकी निर्माता कंगना रनौत हैं और नवाज-कंगना पहली बार साथ किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं।
इसमें 21 साल की अवनीत कौर, नवाज की जोड़ीदार होंगी, जो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस, डांसर और मॉडल हैं। उन्होंने 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी, वहीं फिल्म 'मर्दानी' से अवनीत ने बड़े पर्दे पर कदम रखा था।
इस फिल्म का निर्देशन साई कबीर कर रहे हैं।
#4
'नूरानी चेहरा'
फिल्म 'नूरानी चेहरा' का निर्देशन नवानियत सिंह कर रहे हैं। इसमें नवाज को कृति सैनन की छोटी बहन नुपुर सैनन के साथ देखा जाएगा।
फिल्म की घोषणा के साथ कलाकारों का लुक सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। इसके साथ लिखा था, 'नूरानी चेहरा में नूर और हिबा के प्यार में पड़ने के लिए तैयार रहें। यह होगी साल की बेमेल जोड़ी।'
इस फिल्म को पंजाबी फिल्म 'काला शाह काला' का हिंदी रीमेक बताया जा रहा है।
#5
'बोले चूड़ियां'
फिल्म बोले चूड़ियां में नवाज के साथ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया नजर आएंगी। फिल्म के गाने स्वैगी चूड़ियां में नवाज ने खुद अपनी आवाज भी दी है और ऐसा पहली दफा है, जब उन्होंने किसी फिल्म के लिए अभिनय के साथ-साथ सुर भी लगाए हैं।
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशक उनके भाई शमास सिद्दीकी ने किया है, जिनके साथ नवाज के मतभेद चल रहे हैं और इसी वजह से यह फिल्म अभी तक पर्दे पर नहीं आ पाई है।
#6
'हड्डी'
'हड्डी' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अक्षत अजय शर्मा कर रहेहैं। फिल्म के ऐलान के समय नवाज ने कहा था, "मैंने अलग-अलग दिलचस्प किरदार निभाए हैं, लेकिन 'हड्डी' एक अनोखा और खास किरदार होगा, क्योंकि इसमें मैं अनदेखे लुक में नजर आऊंगा।"
उन्होंने इस फिल्म में कई किन्नरों के साथ काम किया। नवाज खुद फिल्म में किन्नर बने हैं। उनके मुताबिक, यह भूमिका निभाने के बाद उन्होंने किन्नरों की जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सीखा है।
#7 और #8
'संगीन' और 'सैंधव'
'संगीन' भी नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्मों में शुमार है। जयदीप चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ अभिनेत्री एलनाज नौरोजी नजर आएंगी।
नवाजुद्दीन ने फिल्म 'संगीन' को एक अनूठी फिल्म बताया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी थ्रिलर फिल्म है, जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेगी।
इसके अलावा नवाज साउथ के सुपरस्टार वेंकटेश की पैन इंडिया फिल्म 'सैंधव' से भी जुड़े हैं। यह नवाज के करियर की पहली तेलुगु फिल्म है।