'जोगीरा सारा रा रा' में दिखेंगे नवाजुद्दीन सिद्दिकी, जानिए फिल्म के लिए किसने कितनी फीस ली
'जोगीरा सारा रा रा' नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्मों में शुमार है। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ बनी है। फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर और ट्रेलर तक दर्शकों को पसंद आया है। कॉमेडी से लबरेज यह फिल्म 26 मई को दर्शकों के बीच आने वाली है। फिल्म में नवाज रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाएंगे। आइए जानते हैं इस फिल्म के लिए नवाज समेत दूसरे कलाकारों ने कितनी फीस ली।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन एक ऐसे अभिनेता हैं, जो हर तरह के किरदार में जान फूंक देते हैं। 'जोगीरा सारा रा रा' के ट्रेलर में उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। इसमें उनका किरदार जाेगी प्रताप बड़ा मजेदार है। नवाज फिल्म में अपनी इस भूमिका से दर्शकों को लोटपोट करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हाेंने अपने इस किरदार के लिए निर्माताओं से सबसे ज्यादा 4 करोड़ रुपये लिए हैं।
नेहा शर्मा
नेहा फिल्म में डिंपल चौबे नाम की एक युवती की भूमिका में हैं, जो नवाज से शादी करने के पीछे पड़ी है, लेकिन नवाज उससे पीछा छुड़ाने के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं। फिल्म में नेहा का चुलबुला अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों ने उनकी अदायगी और खूबसूरती की तारीफ की है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए नेहा ने नवाज की आधी यानी 2 करोड़ रुपये फीस ली है।
संजय मिश्रा
फिल्म में संजय मिश्रा की भूमिका भी बेहद अहम है। वह बॉलीवुड के उन कलाकारों में शुमार है, जो अपने उम्दा अभिनय से किसी भी फिल्म में चार चांद लगा देते हैं। खासकर कॉमेडी की बात हो तो संजय का कोई जवाब नहीं। एक बार फिर 'जोगीरा सारा रा रा' में वह चाचा चौधरी बन दर्शकों को हंसी का डोज देंगे। अपने इस किरदार के लिए उन्हें निर्माताओं ने 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
महाअक्षय चक्रवर्ती
यह नाम तो आपने सुना ही होगा और नहीं सुना है तो बता दें कि महाअक्षय दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं। वह अब तक कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं, लेकिन किसी भी फिल्म में उन्होंने अपनी मौजूदगी का अहसास नहीं कराया। नवाज अभिनीत फिल्म में उनके किरदार का नाम लल्लू है। उन्हें उम्मीद है कि दर्शक उन्हें फिल्म में पसंद करेंगे। फिल्म के लिए महाअक्षय ने 30 लाख रुपये लिए हैं।
जरीना वहाब और निक्की तंबोली
फिल्म में अभिनेत्री जरीना वहाब भी एक खास भूमिका निभाती नजर आएंगी। हालांकि, उनके किरदार के बारे में खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन चर्चा है कि जरीना की भूमिका फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण होगी। उन्हें इस किरदार के लिए 20 लाख रुपये मिले हैं। दूसरी तरफ अभिनेत्री निक्की तंबोली फिल्म के आइटम नंबर 'कॉकटेल' में ठुमके लगाती दिखेंगी। उन्हें भी अपने इस स्पेशल डांस के लिए फीस के रूप में 20 लाख रुपये मिले हैं।