'जोगीरा सारा रा रा': नवाजुद्दीन बढाएंगे 'द कपिल शर्मा शो' की शोभा, नेहा भी आएंगी नजर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' को लेकर चर्चा में हैं। नवाज वर्तमान में अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिला रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब नवाज और नेहा 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आने वाले हैं।
12 मई को रिलीज होगी फिल्म
टेली चक्कर को एक करीबी सूत्र ने बताया, "नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' का प्रचार करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' की शोभा बढ़ाएंगे। जल्द निर्माता इसका प्रोमो साझा करेंगे।" फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में नवाजुद्दीन और नेहा के अलावा जरीना वहाब, संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।