Page Loader
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक पी जयचंद्रन नहीं रहे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा- मैं दुखी हूं 
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक पी जयचंद्रन की निधन (तस्वीर: एक्स/@RamaKRoy)

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक पी जयचंद्रन नहीं रहे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा- मैं दुखी हूं 

Jan 10, 2025
11:39 am

क्या है खबर?

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक पी जयचंद्रन का निधन हो गया है। वे 80 साल के थे। जयचंद्रन ने बीती रात त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। वह पिछले लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। छह दशकों से अधिक के करियर में जयचंद्रन ने 16,000 से अधिक गाने गाए। वह अपनी मधुर आवाज के लिए जाने जाते थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयचंद्रन के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

नोट

मोदी ने दी श्रद्धांजलि

मोदी ने लिखा, 'श्री पी जयचंद्रन को एक शानदार आवाज का वरदान प्राप्त था, जो कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी। विभिन्न भाषाओं में उनकी भावपूर्ण प्रस्तुतियां आने वाली पीढ़ियों के दिलों को छूती रहेंगी। उनके निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।' जयचंद्रन ने साल 1965 में आई फिल्म 'कुंजली मरक्कर' के गाने 'ओरु मुल्लाप्पुमलमय' के जरिए बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत की थी।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री ने लिखी ये बात