नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला पोस्टर भी आया सामने
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर अपनी आगामी फिल्म 'वनवास' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान 'गदर' और 'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा ने संभाली है।
इस फिल्म में अनिल के बेटे और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है।
अब 'वनवास' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। इसके साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है।
वनवास
कब रिलीज होगी फिल्म?
'वनवास' इस साल क्रिसमस के खास मौके पर यानी 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म के पहले पोस्टर में पाटेकर और उत्कर्ष की झलक दिख रही है।
इस फिल्म में पाटेकर और उत्कर्ष के अलावा खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा और अश्विनी कालसेकर समेत कई और कलाकर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
इस फिल्म का नाम पहले 'जर्नी' रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर 'वनवास' कर दिया गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Entertainment aur emotions ki journey hoti hai shuru… milte hain 20th December 2024 ko! #Vanvaas pic.twitter.com/ZYOvOw0qfX
— Utkarsh Sharma (@iutkarsharma) October 21, 2024
जानकारी
'बेबी जॉन' से होगा सामना
बॉक्स ऑफिस पर 'वनवास' का सामना वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' से होने वाला है। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आने वाली हैं।