LOADING...
दशहरा के दिन 'वनवास' का ऐलान, अपनी कलयुगी रामायण से दर्शकों को भाव-विभोर करेंगे नाना पाटेकर 
नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' की घोषणा

दशहरा के दिन 'वनवास' का ऐलान, अपनी कलयुगी रामायण से दर्शकों को भाव-विभोर करेंगे नाना पाटेकर 

Oct 12, 2024
01:53 pm

क्या है खबर?

आज यानी 12 अक्टूबर को देशभर में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस त्योहार की अपने-अपने अंदज में प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी हैं। इस बीच 'गदर' और 'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा ने अपनी नई फिल्म 'वनवास' का ऐलान कर दिया है, जिसमें नाना पाटेकर और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। टीजर के जरिए फिल्म की कुछ झलकियां साझा कर निर्माता-निर्देशक ने इसकी घोषणा की है।

टीजर

'अपने ही अपनों को देते हैं: वनवास'

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला टीजर साझा कर लिखा, 'कहानी जिंदगी की....कहानी जज्बात की। कहानी अपनों के विश्वास की। पूरे परिवार के संग देखिए परिवार की फिल्म 'वनवास'। जल्द आ रही है आपके नजदीकी सिनेमाघरों में। अपने ही अपनों को देते हैं: वनवास। आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।' टीजर में जबरदस्त विजुअल्स और एक धमाकेदार बैकग्राउंड स्कोर को कैद किया गया है। इसमें 'राम राम' गाना भी है, जो माहौल को और दिव्य बनाता है।

फिल्म

पहले 'जर्नी' था फिल्म का नाम

इस फिल्म का नाम पहले 'जर्नी' रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर 'वनवास' कर दिया गया। पिछले साल नवंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। शूटिंग शुरू करने से पहले निर्देशक ने पाटेकर और उत्कर्ष के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए थे। यह फिल्म एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी कुछ ऐसी होगी, जिसे देख दर्शकों की भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ेगा।

कहानी

सामने आएगी कलयुग की रामायण

अनिल शर्मा ने कहा, "वनवास एक अलग ही कहानी है, जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास दिलाते हैं। कलयुग की रामायण, जहां अपने ही देते हैं अपनों को वनवास।" ZEE स्टूडियोज के उमेश कुमार बंसल ने कहा, "इस फिल्म के जरिए बच्चों और उनके माता-पिता के आधुनिक समय के रिश्ते पर एक नया नजरिया सामने आएगा। हमारा लक्ष्य दर्शकों को पहले कभी न देखा गया अनुभव प्रदान करने का है। यह कहना सही होगा कि 'वनवास' कलयुग की रामायण है।"

स्टारकास्ट

'वनवास' में ये कलाकार भी आएंगे नजर

'वनवास' में काम करने वाले कलाकारों की बात करें, तो इसमें नाना और उत्कर्ष के अलावा साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा और अश्विनी कालसेकर समेत कई और कलाकर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म रिलीज कब होगी, यह जानकारी अभी नहीं मिली है। निर्माता जल्द ही रिलीज तारीख का ऐलान करेंगे। अनिल ने पिछली बार सनी देओल को लेकर फिल्म 'गदर 2' का निर्देशन किया था, जिसमें उनके बेटे उत्कर्ष भी थे।