
नाना पाटेकर की 'वनवास' का टीजर जारी, पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है कहानी
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर अपनी आगामी फिल्म 'वनवास' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान 'गदर' और 'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा ने संभाली है।
इस फिल्म में अनिल के बेटे और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब 'वनवास' का टीजर रिलीज हो गया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है।
वनवास
कब रिलीज होगी फिल्म?
'वनवास' इस साल क्रिसमस के खास मौके पर यानी 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना वरुण धवन और एटली की फिल्म 'बेबी जॉन' से होगा, जो इस साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'वनवास' में पाटेकर और उत्कर्ष के अलावा खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा और अश्विनी कालसेकर समेत कई और कलाकर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Kuch kahaaniyann le jaati hai humein apnon ke kareeb!
— Zee Studios (@ZeeStudios_) October 29, 2024
This festive season, brace yourselves for a rollercoaster ride of emotions!♥️#Vanvaa Teaser Out Now
Releasing on 20th December in cinemas near you@nanagpatekar @khushsundar @Anilsharma_dir @1020_suman @iutkarsharma… pic.twitter.com/nXqtE6mFf6