
धनुष की फिल्म 'D51' से जुड़े नागार्जुन अक्किनेनी, निभाएंगे अहम भूमिका
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता धनुष पिछले कुछ वक्त से अपनी पैन इंडिया फिल्म 'D51' को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाल फिल्म के शीर्षक का ऐलान नहीं किया गया है।
इसमें धनुष की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी हैं।
अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है।
मंगलवार (29 अगस्त) को निर्माताओं ने ऐलान किया कि साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी 'D51' से जुड़ चुके हैं। वह फिल्म में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
बयान
जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज LLP ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'D51' से जुड़ा एक बयान जारी किया है। इसके साथ उन्होंने नागार्जुन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पावरफुल प्रोजेक्ट में एक पावरहाउस की एंट्री। नागार्जुन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपको शामिल करके प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'
'D51' का निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शेखर कम्मुला द्वारा किया जाएगा।
यह फिल्म हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
A POWERHOUSE addition to the POWERFUL PROJECT 🔥
— Sree Venkateswara Cinemas LLP (@SVCLLP) August 29, 2023
Wishing KING @iamnagarjuna Garu a very Happy Birthday ❤️
Delighted and honoured to have you on board ❤️🔥@dhanushkraja @iamRashmika @sekharkammula @AsianSuniel @puskurrammohan @SVCLLP @amigoscreation @UrsVamsiShekar pic.twitter.com/uiUEf5tgkU