क्या प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की रिलीज तारीख में VFX के चलते हुआ बदलाव?
क्या है खबर?
प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है।
हाल ही में सैन डिएगो में हुए कॉमिक-कॉन इवेंट में फिल्म के टीजर और नाम से पर्दा हटाया गया था तो अब इसकी रिलीज तारीख को लेकर जानकारी सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
कहा जा रहा है कि VFX को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
विस्तार
अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म
ईटाइम्स के अनुसार, पहले 'प्रोजेक्ट के' के नाम से जानी जा रही 'कल्कि 2898 AD' की रिलीज डेट में बदलाव का फैसला निर्माता अश्विनी दत्त ने लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अब अगले साल 12 जनवरी को रिलीज न होकर 9 मई को रिलीज होगी। दत्त के लिए 9 मई का खास महत्व है इसलिए वह ऐसा चाहते हैं।
कहा जा रहा है कि उनकी इससे पहले आई फिल्में इसी तारीख पर रिलीज हुई थीं और ब्लॉकबस्टर साबित हुईं।
विस्तार
VFX भी बने बदलाव की वजह?
रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म के VFX पर अभी बहुत सारा काम होना है और ऐसे में मेकर्स इसकी रिलीज को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि फिल्म से प्रभास का पहला लुक सामने आने के बाद प्रशंसक उससे कुछ खास प्रभावित नहीं हुए थे और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में मेकर्स फिल्म के VFX में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।
विस्तार
VFX के चलते इन फिल्मों की रिलीज डेट भी टली
रणबीर कपूर की 'एनिमल' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन फिर खबर आई कि VFX का काम पूरा न होने के चलते इसकी रिलीज डेट 1 दिसंबर कर दी गई।
शाहरुख खान की 'जवान' भी पहले 2 जून को आने वाली थी, जिसके आगे बढ़ाकर 7 सितंबर किया गया।
इनके अलावा 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट बढ़ाकर 25 अगस्त और पैन इंडिया फिल्म 'हनुमान' की 12 जनवरी कर दी गई है।
बजट
600 करोड़ के बजट में बन रही है फिल्म
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी 'कल्कि 2898 AD' भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी और इसका बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
फिल्म में पहली बार प्रभास और दीपिका की जोड़ी बनी है तो अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म के 2 भागों में रिलीज होने की बात कही जा रही है, वहीं अभी इसकी रिलीज डेट में बदलाव की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
जानकारी
सितारों की आगामी फिल्में
दीपिका और अमिताभ 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में साथ नजर आने वाले हैं, वहीं अभिनेत्री एलटी की 'जवान' में कैमियो करती नजर आएंगी और ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' का हिस्सा हैं। प्रभास 'सालार' में दिखाई देंगे, जो 23 सितंबर को रिलीज रही है।