
गायिका परंपरा टंडन बनीं मां, दिया बेटे को जन्म; साझा किया दिल छू लेने वाला वीडियो
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी गायिका और संगीतकार परंपरा टंडन पिछले काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। अब आखिरकार वह मां बन गई हैं।
परंपरा ने एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद यह ऐलान किया है।
गायिका ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है।
इसके साथ परंपरा ने नोट भी लिखा है।
नोट
सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता
परंपरा ने लिखा, 'महादेव के आशीर्वाद के साथ हमें अपने प्यारे बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं। नमः पार्वती पतये हर हर महादेव।'
सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है।
बात दें परंपरा जाने-माने गायक सचेत टंडन की पत्नी हैं। इस जोड़ी ने 'कबीर सिंह', 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'जर्सी' जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#SachetParampara pic.twitter.com/XQeRmEgCGS
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) December 23, 2024