अलविदा 2024: 'मुंज्या' से 'महाराजा' तक, इस साल छोटे बजट की इन फिल्माें ने किया कमाल
इस साल कई बड़े और छोटे बजट की फिल्में रिलीज हुईं। कुछ ने कम बजट में भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया, वहीं कुछ पर निर्माताओं ने जमकर पैसा लगाया, लेकिन बाॅक्स ऑफिस पर उन फिल्मों का बुरा हश्र हुआ। कुछ कम पैसों में बनकर तैयार हुईं फिल्माें की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आईं और वो फिल्में सिनेमाघरों में आते ही छा गईं। आइए 2024 की कम बजट में बनी सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में जानें।
'मुंज्या'
शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह की फिल्म 'मुंज्या' को इस साल 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। महज 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 107.48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था। आदित्य सरपोतदार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। डिज्नी+ हॉटस्टार पर आप यह हॉरर कॉमेडी फिल्म देख सकते हैं।
'किल'
करण जौहर और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित फिल्म 'किल' ने 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी। लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की एक्शन-थ्रिलर रिलीज के बाद से ही काफी चर्चा में रही। 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये कमाए थे। 'किल' में राघव जुयाल ने विलेन की भूमिका निभाई है। उनके अभिनय की लोगों मे जमकर प्रशंसा की। फिल्म का प्रीमियर टोरेंटो फिल्म फेस्टिवल में भी किया गया था।
'महाराजा'
साल 2024 में विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका किया। इस तमिल फिल्म का फिलहाल चीनी बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है। फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धूम मचा रही है। अनुराग कश्यप, अभिरामी और ममता मोहनदास जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म को समीक्षकों ने भारत में भी सराहा था। 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 163 करोड़ रुपये कमाए थे।
'हनुमान' और 'मंज्जुमेल बॉयज'
फिल्म 'हनुमान' को 40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म के हीरो तेजा सज्जा ने भी अपनी उम्दा अदाकारी के लिए दर्शकों से जमकर वाहवाही लूटी। आप जियो सिनेमा पर यह फिल्म देख सकते हैं। दूसरी ओर 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' ने 242 करोड़ रुपये की कमाई की थी। डिज्नी+ हॉटस्टार पर यह फिल्म देखी जा सकती है।