'हनुमान' अब जापान में मचाएगी धमाल, निर्देशक प्रशांत वर्मा ने बताई रिलीज तारीख
अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। हर कोई इस फिल्म के विजुअल्स और VFX की तारीफें करते हुए नहीं थक रहा था। फिल्म की कहानी से लेकर किरदारों तक ने दर्शकों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रशांत वर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। हाल ही में उन्होंने बताया कि उनकी यह फिल्म अब जापान के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
4 अक्टूबर को जापानी सिनेमाघरों का रुख करेगी फिल्म
प्रशांत ने ट्वीट किया, 'भारत में हर तरफ सनसनी मचाने के बाद हनुमान अब जापान में दर्शकों को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार है। फिल्म जापान के सिनेमाघरों में 4 अक्टूबर को रिलीज होगी।' फिल्म के ब्लॉकबस्टर बनने के बाद से ही इसे अलग-अलग भाषाओं में सबटाइटल के साथ रिलीज करने की मांग उठ रही थी। तेलुगु फिल्मों 'सालार' और 'RRR' ने जापानी सिनेमाघरों में उम्दा प्रदर्शन किया है। अब हनुमान के निर्माता-निर्देशक भी मौके पर चौका मारना चाहते हैं।
300 करेाड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थीं 'हनुमान'
मूल रूप से तेलुगु में बनी 'हुनमान' एक सुपरहीरो फिल्म है। फिल्म में तेजा के साथ अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरतकुमार भी हैं। 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये कमाए थे। इसका हिंदी डब वर्जन 16 मार्च को जियो सिनेमा पर रिलीज हुआ था। इस फिल्म ने कमाई के मामले में सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' को भी पीछे छोड़ दिया था।