LOADING...
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने रद्द किया अपना दिल्ली वाला शो, खुद बताया कारण 
मुनव्वर फारूकी ने रद्द किया अपना दिल्ली वाला शो (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@munawar.faruqui)

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने रद्द किया अपना दिल्ली वाला शो, खुद बताया कारण 

Jul 25, 2025
05:52 pm

क्या है खबर?

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी मौजूदा वक्त में अपनी पहली वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सीरीज की सफलता का जश्न मनाने के लिए बीते दिन निर्माताओं ने मुंबई में एक पार्टी आयोजित की, जिसमें मुनव्वर भी शामिल हुए। हालांकि, जश्न मनाने के ठीक एक दिन बाद मुनव्वर की तबीयत खराब हो गई है, जिसके चलते अब उन्होंने अपने दिल्ली वाला शो रद्द कर दिया है।

कारण 

मुनव्वर ने मांगी माफी

मुनव्वर ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली वाला शो रद्द कर दिया है, जो 26 जुलाई को होने वाला था। उन्होंने लिखा, '26 जुलाई को दिल्ली में होने वाला मेरा लाइव शो रद्द कर दिया गया है। मेरी तबीयत ठीक न होने की वजह से आगे की तारीख के लिए टाला गया। इसके लिए हम माफी चाहते हैं और हम आपके लगातार समर्थन और धैर्य की सराहना करते हैं। आपको आगे की जानकारी बुकमाईशो के जरिए मिलेगी।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट