धर्मेंद्र से मिलने गई थीं मुमताज, बोलीं- बाहर इंतजार करती रही, मुझे अंदर नहीं जाने दिया
क्या है खबर?
धर्मेंद्र करोड़ों लोगों के चहेते रहे हैं। इंडस्ट्री में उनका कद इतना बड़ा रहा कि जब भी उन्हें कोई परेशानी होती थी, पूरा फिल्म जगत उनके साथ खड़ा दिखता था। अपने आखिरी दिनों में जब वो अस्पताल में भर्ती हुए तो मानों पूरा बॉलीवुड उन्हें देखने उमड़ पड़ा। उन्हीं सितारों में से एक थीं गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज। हालांकि, मुमताज ने हाल ही में बताया कि उन्हें अंदर जाकर धर्मेंद्र से मिलने की अनुमति नहीं दी गई।
खुलासा
आखिरी बार धर्मेंद्र का चेहरा नहीं देख पाईं मुमताज
मुमताज ने ईटाइम्स को बताया कि जब धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे, तब वह उनसे मिलने पहुंची थीं, लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाम रही। उन्होंने बताया कि वो करीब 30 मिनट तक बाहर इंतजार करती रहीं, लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया, क्योंकि वो वेंटिलेटर पर थे। मुमताज को बात बहुत खली, क्योंकि वह धर्मेंद्र से मिलकर उनका हाल जानना चाहती थीं, लेकिन परिस्थितियों की वजह से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।
मुलाकात
मुमताज ने याद की धर्मेंद्र के साथ अपनी आखिरी मुलाकात
मुमताज बोलीं, "स्टाफ ने मुझसे कहा कि वो ICU में हैं। किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई है। मैंने आधा घंटा इंतजार किया, इसी उम्मीद में कि शायद मुझे उनसे मिलने का मौका मिल जाए, पर ये मुलाकात नहीं हो पाई और फिर उनसे मिले बिना ही मैं घर लौट गई।" मुमताज ने याद किया कि वो धर्मेंद्र से आखिरी बार साल 2021 में उनके घर पर ही मिली थीं और ये बेहद सुखद मुलाकात थी।
दुखद
हेमा मालिनी के दुख पर बोलीं मुमताज
धर्मेंद्र के निधन पर मुमताज ने हेमा मालिनी को लेकर भी दिल छू लेने वाली बात कही। उन्होंने बताया कि हेमा जी ने हमेशा धर्मेंद्र के लिए एक समर्पित पत्नी की भूमिका निभाई। सुख-दुख में हमेशा वो उनके साथ खड़ी रहीं। हेमा के लिए ये क्षति बेहद गहरी है। वो धर्मेंद्र जी से सच्चा प्यार करती थीं और पूरे मन से उनकी देखभाल करती थीं। उनके परिवार के लिए ये समय कितना कठिन होगा, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।"
सराहना
"धर्मेंद्र की जगह कोई नहीं ले सकता"
मुमताज बाेंली, "धर्मेंद्र हमेशा एक बेहतरीन को-एक्टर रहे। एक बहुत ही अच्छे इंसान और बड़े दिलवाले थे। वो मिलनसार थे और सबसे जुड़े हुए थे। यहां तक कि अंत तक भी लोगों के साथ उनका अच्छा तालमेल रहा। लोग आज भी उनसे प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। वो एक ऐसे दिग्गज थे, जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।" मुमताज ने धर्मेंद्र के साथ सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं।
दोस्ती
धर्मेंद्र-मुमताज की उम्रभर की दोस्ती
70-80 के दशक में मुमताज और धर्मेंद्र की जोड़ी रुपहले पर्दे पर खूब पसंद की जाती थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और इसी दौरान उनकी गहरी दोस्ती की शुरुआत हुई। समय बीतता गया, दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते गए, लेकिन उनकी दोस्ती कभी कम नहीं हुई। कई दफा ये दोस्ती सोशल मीडिया पर भी छायी, जब मुमताज और धर्मेंद्र एक साथ किसी शो में शिरकत करने के लिए पहुंचे।