'मेरा नाम जोकर' से हाथ धो बैठीं मुमताज, राज कपूर ने ऐन मौके पर किया बाहर
क्या है खबर?
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक मुमताज बेशक फिल्मी पर्दे से दूर हों, लेकिन वह अपने फैंस को किसी न किसी तरह से अपने बारे में जानकारी देती रहती हैं।
एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री ने हाल में खुलासा किया है कि उनकी फिल्मों की लिस्ट में राज कपूर निर्देशित और अभिनीत फिल्म 'मेरा नाम जोकर' भी शामिल हो सकती थी, लेकिन कपूर साहब ने ऐसा नहीं होने दिया।
चलिए जानते हैं वजह।
मुमताज
'मेरा नाम जोकर' का हिस्सा होतीं मुमताज
राज निर्देशित की कालजयी फिल्म 'मेरा नाम जोकर' दर्शकों के दिलों के काफी करीब है। इस फिल्म का हर किरदार खास रहा और अब मुमताज ने पाकिस्तानी अखबार डॉन काे दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह इसका हिस्सा होतीं।
हालांकि, कपूर साहब के भाई शम्मी कपूर के साथ अपने रिश्ते के कारण वह इस मौके से चूक गईं। उनके अनुसार, फिल्म के मुख्य अभिनेता ने उनका ऑडिशन लिया था, लेकिन बाद में उन्हें कास्ट न करने का फैसला किया।
राज कपूर
यह थी इनकार की वजह
मुमताज ने कहा, "राज जी ने 'मेरा नाम जोकर' के लिए मेरा ऑडिशन लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने यह कहते हुए मेरी बात काट दी कि तुम हमारे घर आओगी और हम नहीं चाहते कि तुम फिल्म में इतने छोटे कपड़े पहनो, इसलिए उन्होंने मुझे फिल्म में न लेने का फैसला किया।"
फिल्म में मुमताज को मरीना नाम की एक कलाकार का किरदार निभाना था। इस किरदार को बाद में रूसी अभिनेत्री केन्सिया रयाबिन्किना ने निभाया था।
शम्मी कपूर
शम्मी से मोहब्बत करती थीं मुमताज
मुमताज और शम्मी के बीच उन दिनों प्यार परवान चढ़ रहा था। पिंकविला को दिए एक पुराने इंटरव्यू में मुमताज ने अभिनेता के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा था कि वह उनसे बेहद प्यार करती थीं।
दोनों के इश्क की चर्चा खूब होती थी, लेकिन शम्मी द्वारा रखी गई एक शर्त के चलते यह रिश्ता जल्द ही समाप्त हो गया था। अभिनेत्री ने उस शर्त का खुलासा भी किया था।
अलगाव
क्यों टूटा था मुमताज-शम्मी का रिश्ता?
मुमताज ने पुराने इंटरव्यू में ही बताया था कि बेहद प्यार होने के बावजूद उन्हें अपनी भावनाओं को छोड़ना पड़ा था, क्योंकि शम्मी चाहते थे कि शादी के बाद वह फिल्मों से दूरी बना लें।
अभिनेत्री को लगा था कि 17 साल की उम्र में शादी करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, "मैं केवल 17 साल की थी। वह मुझसे 18 साल बड़े थे। मेरे लिए शादी करना बहुत जल्दी था। मुझे कुछ बनाना था। मैं कुछ हासिल करना चाहती थी।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'मेरा नाम जोकर' साल 1970 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने के साथ ही राज कपूर ने इसका निर्देशन भी किया था। उस जमाने में यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी। हालांकि, बाद में इसे जबरदस्त सफलता मिली।