विक्रांत मैसी की 'मुंबईकर' का इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगा प्रीमियर, तारीख भी आई सामने
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति और अभिनेता विक्रांत मैसी आने वाले दिनों में आगामी बहुचर्चित फिल्म 'मुंबईकर' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। काफी समय से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। दर्शक लंबे समय से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म पिछले साल पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज टल गई। हालांकि, अब 'मुंबईकर' अपनी रिलीज के लिए तैयार है। इसका प्रीमियर 2 जून को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर किया जाएगा।
तमिल फिल्म 'माननगरम' का रीमेक है 'मुंबईकर'
'मुंबईकर' एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन संतोष सिवन ने किया है। यह 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'माननगरम' का रीमेक है। फिल्म में विजय और विक्रांत के अलावा तान्या मानिकतला, संजय मिश्रा, रणवीर शौरी और सचिन खेड़कर जैसे कलाकार भी हैं। इस फिल्म के जरिए विजय बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी। विजय की दूसरी हिंदी फिल्म कैटरीना कैफ के साथ 'मैरी क्रिसमस' है।